Advertisement

जंग लड़ने की तैयारी! भारतीय सेना का 19 देशों के साथ मिलकर युद्धाभ्यास, बेचैन हुआ पाकिस्तान

‘Talisman Sabre 2025’ शुरू हो गया है. जिसमें हथियारों और सैन्य रणनीतियों के साथ युद्ध की तैयारियों का अभ्यास किया जा रहा है. खास बात यह है कि भारत भी इस अभ्यास में शामिल है और अपने 19 साझेदार देशों के साथ मिलकर हिस्सा ले रहा है.

16 Jul, 2025
( Updated: 16 Jul, 2025
11:43 PM )
जंग लड़ने की तैयारी! भारतीय सेना का 19 देशों के साथ मिलकर युद्धाभ्यास, बेचैन हुआ पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास ‘Talisman Sabre 2025’ शुरू हो गया है. इस बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक हथियारों और सैन्य रणनीतियों के साथ युद्ध की तैयारियों का अभ्यास किया जा रहा है. खास बात यह है कि भारत भी इस अभ्यास में शामिल है और अपने 19 साझेदार देशों के साथ मिलकर हिस्सा ले रहा है. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, इस अभ्यास में लगभग 35,000 सैनिक भाग ले रहे हैं.

यह सैन्य अभ्यास अगले तीन सप्ताह तक क्वींसलैंड सहित ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों, न्यू साउथ वेल्स और क्रिसमस द्वीप पर चलेगा. साथ ही सैन्य गतिविधियां ऑस्ट्रेलियाई तटों से आगे पापुआ न्यू गिनी तक भी पहुंचेंगी. माना जा रहा है कि ‘Talisman Sabre 2025’ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सामरिक सहयोग और एकजुटता को मजबूती देगा.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस अभ्यास में भारत की सक्रिय भागीदारी पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन सकती है, खासकर जब बात क्षेत्रीय शक्ति संतुलन और सैन्य तैयारी की हो.

युद्धाभ्यास में कई देशों की सेनाएं ले रहीं हिस्सा
भारत के साथ इस महत्त्वपूर्ण युद्धाभ्यास में कई प्रमुख देशों की सेनाएं हिस्सा ले रही हैं. भाग लेने वाले देशों में अमेरिका, कनाडा, फिजी, जर्मनी, फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, टोंगा और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं. इसके अलावा, वियतनाम और मलेशिया को पर्यवेक्षक (Observer) देशों के रूप में शामिल किया गया है.

‘Talisman Sabre 2025’ के तहत युद्धाभ्यास जमीन, समुद्र और आसमान—तीनों क्षेत्रों में किया जा रहा है. इसमें वायुसेना की एयर कॉम्बैट ट्रेनिंग के साथ-साथ नौसेना की समुद्री रणनीति और थल सेना के जमीनी अभियानों की भी प्रैक्टिस की जा रही है. यह अभ्यास बहुस्तरीय सैन्य समन्वय और वैश्विक सुरक्षा सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है.

भारत की युद्धाभ्यास से पाकिस्तान की बढ़ सकती है बेचैनी

भारत की इस बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में सक्रिय भागीदारी पाकिस्तान की चिंता बढ़ा सकती है. पाकिस्तान, जो अक्सर चीन के समर्थन से भारत के खिलाफ रणनीतिक साजिशें रचता रहता है, अब भारत की सैन्य तैयारी और सहयोग को देखकर असहज महसूस कर सकता है.

‘Talisman Sabre 2025’ के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाएं संयुक्त रूप से लाइव फायर ड्रिल्स और समुद्री युद्ध तकनीकों पर काम कर रही हैं. भारतीय सेना ने ऑस्ट्रेलिया के HIMARS (High Mobility Artillery Rocket System) के साथ समन्वित बमबारी और मोबाइल रॉकेट लॉन्च सिस्टम का भी अभ्यास किया है. यह सहयोग आने वाले समय में और भी मजबूत हो सकता है, जिससे भारत की सामरिक क्षमताएं और अंतरराष्ट्रीय सैन्य साझेदारी और सशक्त होंगी.

यह अभ्यास न सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम है, बल्कि भारत की रणनीतिक पहुंच और प्रभाव को भी नए स्तर पर ले जाने वाला कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें