Advertisement

मणिपुर के चंदेल में सेना का बड़ा ऑपरेशन, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर

मणिपुर के चंदेल जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें करीब 10 उग्रवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया के एक्स पर पिसट कर उग्रवादियों की तलाश में चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी है.

15 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:41 AM )
मणिपुर के चंदेल में सेना का बड़ा ऑपरेशन, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर मुठभेड़ में 10 उग्रवादी ढेर
Google/File Photo
जम्मू-कश्मीर से लेकर मणिपुर तक देश के दुश्मनों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. एक तरफ कश्मीर के घाटी इलाकों सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में विशेष अभियान छेड़ रखा है, वही दूसरी तरफ मणिपुर में उग्रवादियों पर असम राइफल्स का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बुधवार को मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कम से कम 10 उग्रवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. उग्रवादियों के खिलाफ असम राइफल्स का यह अभियान अभी भी जारी है. मौजूदा स्थिति को लेकर सेना के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि है कि म्यांमार सीमा से लगे न्यू समताल गांव के पास संदिग्ध उग्रवादी गतिविधियों की मिली जानकारी के बाद इस तरह की कार्रवाई शुरू की गई है जो उग्रवादियों के खात्मे तक लगातार जारी रहेगी.

सेना ने दी कार्रवाई की जानकारी

उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "असम राइफल्स की एक यूनिट ने 14 मई को स्पीयर   के अंतर्गत खेंगजॉय तहसील क्षेत्र के समालताल गांव में इस ऑपरेशन को लॉन्च किया गया. यह भारत और म्यांमार की अंतराष्ट्रीय सीमा के करीब है. इसलिए यह इलाका अक्सर उग्रवादी गतिविधि का केंद्र बनता रहता है." सेना ने इसी पोस्ट में आगे बताया "उग्रवादियों की जब सेना ने घेराबंदी की, तभी संदिग्ध उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में संयम और रणनीति के साथ फायरिंग की गई. इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादीयों को ढेर कर दिया गया है." मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादियों के पास से सेना को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला- बारूद बरामद हुआ है. इस ऑपरेशन को कैलीब्रेटेड यानी योजनाबद्ध बताया गया है. 

बताते चलें कि उग्रवादियों की अभी इलाके में छिपे होने की खबर सेना को मिली है. पूरे इलाके में सेना उग्रवादियों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है. असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में राहत की बात यह है कि इस दौरान सेना के कोई भी जवान के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें