Advertisement

'भारत अब अनस्टॉपेबल है...', ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए PM मोदी ने फिर दिया पाकिस्तान को करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और अब देश न रुकने वाला है, न थमने वाला. उन्होंने बताया कि 11 साल पहले जहां देश पॉलिसी पैरालिसिस और महंगाई जैसी चुनौतियों से जूझ रहा था, वहीं आज भारत आत्मविश्वास और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

18 Oct, 2025
( Updated: 18 Oct, 2025
01:33 PM )
'भारत अब अनस्टॉपेबल है...', ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए PM मोदी ने फिर दिया पाकिस्तान को करारा जवाब
Narendra Modi (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में भाग लेते हुए भारत की विकास यात्रा और आत्मविश्वास भरे भविष्य पर कई महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी के रूप में उभर रहा है. और अब देश न रुकने वाला है, न थमने वाला है. पीएम मोदी ने दृढ़ता से कहा, 'आज जब दुनिया भर में कई तरह के स्पीड ब्रेकर हैं, तब भी भारत पूरी गति के साथ आगे बढ़ रहा है. हम न रुकेंगे और न ही थमेंगे. एक सौ चालीस करोड़ भारतीय अब ‘अनस्टॉपेबल भारत’ का चेहरा बन चुके हैं.'

11 सालों में बदला भारत का चेहरा

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज से 11 साल पहले भारत की स्थिति बिल्कुल अलग थी. तब देश में पॉलिसी पैरालिसिस की चर्चा होती थी. शासन व्यवस्था पर सवाल उठते थे. महिला सुरक्षा को लेकर चिंता थी. आतंकी हमलों पर सरकार की निष्क्रियता दिखाई देती थी. और आम जनता महंगाई की मार झेल रही थी. 'महंगाई डायन खाए जात है' जैसे गीत उस दौर की निराशा को बताते थे. लेकिन 2014 के बाद भारत ने एक नई दिशा पकड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि 'बीते 11 वर्षों में भारत ने हर चुनौती को मात दी है. आज हमारी विकास दर 7 फीसदी से ज्यादा है और महंगाई दर 2 फीसदी से नीचे है. यह वही भारत है, जिसे कभी कमजोर अर्थव्यवस्थाओं की सूची में गिना जाता था. आज वही देश दुनिया की टॉप-5 इकोनॉमी में शामिल है.'

आतंकवाद पर अब सख्त रुख

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब भारत किसी भी आतंकी हमले पर चुप नहीं बैठता. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'जब दुश्मन हमारी सरहदों को लांघने की कोशिश करता है, तब भारत सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मुंहतोड़ जवाब देता है.' उन्होंने बताया कि अब भारत दुनिया के सामने मजबूती और आत्मविश्वास के साथ खड़ा है. हमारे सैनिकों, वैज्ञानिकों और युवाओं ने दिखा दिया है कि नया भारत किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकता है.'

मोदी है तो मिजाज की बात करता है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हर चुनौती का डटकर सामना किया क्योंकि देश का मिजाज अब बदल चुका है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,'मोदी है तो मिजाज की बात करता है.' उन्होंने समझाया कि जब सरकार लोगों की राह में ब्रेक नहीं लगाती, तब जनता अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ती है. यही कारण है कि आज हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि 'चिप से लेकर शिप तक भारत आज खुद उत्पादन कर रहा है. भारत ने फ्रेजाइल फाइव से निकलकर टॉप फाइव में जगह बनाई है। यह सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि हर भारतीय की मेहनत और विश्वास की जीत है.'

वित्तीय संस्थानों का लोकतंत्रीकरण

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के सरकारीकरण ने बैंकों में NPA’s का पहाड़ खड़ा कर दिया था.' उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बीते 11 वर्षों में बैंकिंग सिस्टम को लोकतांत्रिक बनाया है. इसके परिणामस्वरूप आज बैंक रिकॉर्ड प्रॉफिट में हैं. पीएम मोदी ने बताया कि 'हमारी सरकार ने महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, किसानों, पशुपालकों, मछुआरों, रेहड़ी-पटरी वालों और विश्वकर्मा साथियों को बिना बैंक गारंटी के लाखों करोड़ रुपये के लोन दिए हैं. यही सच्चा फाइनेंशियल एम्पावरमेंट है.'

डिजिटल भारत ने बदली दुनिया की सोच

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने डिजिटल फाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पूरे विश्व को चौंका दिया है. उन्होंने कहा, 'दुनिया सोचती थी कि भारत इतने बड़े पैमाने पर डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा. लेकिन हमने सबको गलत साबित किया.' आज भारत दुनिया के सामने एक भरोसेमंद, जिम्मेदार और मजबूत साझेदार के रूप में खड़ा है. मोदी ने कहा कि 'अब भारत अवसरों की धरती बन चुका है. दुनिया हमसे सीखना चाहती है कि कैसे 140 करोड़ लोगों का देश भी विकास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ सकता है.'

अनस्टॉपेबल भारत की परिकल्पना

पीएम मोदी ने कहा कि 'अनस्टॉपेबल भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों की भावना है.' उन्होंने कहा कि आज भारत की गति किसी भी चुनौती से नहीं रुकने वाली. चाहे वैश्विक मंदी हो या युद्ध की स्थिति, भारत अपनी गति बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि हमने आलोचकों को गलत साबित किया है. भारत आज उम्मीदों की धरती है. हम न थमेंगे, न झुकेंगे, बस आगे बढ़ते रहेंगे.'

यह भी पढ़ें

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताजा बयान भारत की नई सोच और आत्मविश्वास का प्रतीक बना. उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले वर्षों में भारत न केवल अपनी आर्थिक गति बनाए रखेगा, बल्कि तकनीक, रक्षा, और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भी विश्व नेतृत्व की ओर कदम बढ़ाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें