Advertisement

पटना में मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका को अपराधियों ने सिर में मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत, 6 साल पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या

बिहार की राजधानी पटना में एक हाई प्रोफाइल कत्ल से सनसनी फैल गई है. राज्य के बड़े व्यापारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वो देर रात ट्विन टावर स्थित अपने घर पहुंचे थे. खेमका कार से उतर ही रहे थे कि उनके सिर में गन सटाकर गोली मार दी गई. ठीक 6 वर्ष पहले उनके बेटे की भी वैशाली में हत्या हो चुकी है.

Created By: केशव झा
05 Jul, 2025
( Updated: 05 Jul, 2025
04:03 PM )
पटना में मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका को अपराधियों ने सिर में मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत, 6 साल पहले बेटे की भी हो चुकी है हत्या
क्राइम सीन पर पटना पुलिस/ गोपाल खेमका (दाएं)

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शुक्रवार देर रात बेखौफ़ अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि गोलीबारी वाली जगह के पास ही गांधी मैदान थाना है.

ट्विन टॉवर स्थित अपने घर लौट रहे थे खेमका
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया है जब खेमका ट्विन टॉवर स्थित अपने घर लौटे थे. पुलिस के अनुसार गोली लगने से गोपाल खेमका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर ही खेमका की मौत
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, जिसके बाद शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया.

यह भी पढ़ें

देर रात पूरी प्लानिंग के तहत हुई हत्या
जानकारी के मुताबिक ये घटना शुक्रवार देर रात पौने बारह की बताई जा रही है. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें पास के ही अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक हमलावर बाइक से आए थे. आरोपियों ने खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी है. ये बताता है कि अपराधियों के पास वारदात को अंजाम देने का पूरा समय था.

बेटे की भी हो चुकी है हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपराधियों ने 6 वर्ष पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में कर दी थी. जिस पर उस वक्त काफी बवाल भी मचा था और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठे थे लेकिन अब फिर से हमलावरों ने उसी तरह की घटना को एंजाम दिया है.

घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद 
घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस का सामने आया बयान

इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने कहा कि "हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है."

बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, "गांधी मैदान थानांतर्गत एक बिजनेसमैन के गोली लगने से मृत्यु हो जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है. सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद किया गया है."

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें