हरियाणा में सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- हुड्डा राज में थी दलाल और डीलरों की सरकार
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में जंग जारी है, दोनों तरफ से भाषणों के ज़रिए वार पलटवार हो रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हरियाणा के रेवाडी पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, सीएम धामी ने कहा।हुड्डा राज में हरियाणा में दरबारी, दलाल और डीलरों की सरकार चलती थी, विस्तार से जानिए पूरी ख़बर ।
Follow Us:
देश की सबसे पुरानी पार्टी, जिसने आज़ादी के बाद लंब वक़्त तक देश पर एकक्षत्र राज किया, पूरे देश में Congress की हवा ऐसी बही की उन्होंने उस वक़्त जो चाहा वो किया, लेकिन कहते हैं एक न एक दिन हर चीज का हिसाब देना होता है, और यही कुछ हुआ कांग्रेस के साथ, जब 2014 में केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, जिसके बाद से लगातार कांग्रेस के बुरे दिन चल रहें हैं, पिछले 10 सालों में कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर में गई, हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदें जगी, लेकिन हरियाणा चुनाव आते आते बीजेपी ने फिर से कांग्रेस के काले कारनामों का पर्दाफ़ाश करना शुरु कर दिया, जिसे सुनकर निश्चित तौर पर गांधी परिवार को झटका लगेगा।
हरियाणा के जंग में कांग्रेस और बीजेपी के बीच दिलचस्प लड़ाई है, जिसको लेकर ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है, इसी बीच कांग्रेस को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़े खुलासे करते हुए गांधी परिवार पर भी हमला बोल दिया है, जी हां चुनाव प्रचार के लिए रेवाड़ी पहुँचे सीएम धामी ने हरियाणा में राज कर चुकी कांग्रेस के 10 सालों को लेकर ऐसा खुलासा किया कि सुनकर सब चौंक जाएंगे। हरियाणा में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, एक ही परिवार का वर्चस्व रहा, सारे कानून-कायदों को ताक पर रखकर लोगों की जमीन को हड़पने का काम किया गया, कांग्रेस राज में बिना पैसों के कोई काम नहीं होता था, केवल पर्ची और खर्ची चलती थी, कांग्रेस राज में तबादला कराने का उद्योग चलता था।
रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए, हरियाणा में 10 साल राज कर चुकी कांग्रेस की हुड्डा सरकार को थ्री-डी, दरबारी, दलाल, डीलर वाली सरकार बताया।
वहीं पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि। "देश को पूरी दुनिया में अलग पहचान दिलाई है, 10 साल पहले और आज के भारत में दिन-रात का अंतर है, अयोध्या में श्रीराम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे मामले हल किए, प्रदेश में बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई, विकास के क्षेत्र में हरियाणा की अलग पहचान बनी है, ये सब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की वजह से संभव हुआ "।
फिलहाल हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार तेजी से चल रहा है, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है, सत्ता पर क़ाबिज़ बीजेपी चुनाव जीतने के लिए दम लगा रही है तो वहीं कांग्रेस पहलवानों, किसानों का मुद्दा उठाकर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, 90 सीटों लिए 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोट डालेंगे जाएंगे और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे, देखना दिलचस्प होगा कि सत्ता की चाबी अबकी किसके हाथ लगती है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें