Imran Pratapgarhi ने PM Modi के पंचर वाले बयान पर किया शायराना पलटवार !
Congress MP इमरान प्रतापगढ़ी को लगता योगी सरकार का ये बुल्डोजर एक्शन रास नहीं आ रहा है… इसीलिये पीएम मोदी के पंचर वाले बयान पर शायराना अंदाज में तंज मारने के साथ ही योगी सरकार के बुल्डोजर एक्शन पर भी सवाल उठा दिया जिस पर हिंदुओं ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया !

जिस माफिया अतीक अहमद का कभी यूपी में खौफ हुआ करता था.समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ाया करती थी.और खुद शायर इमरान प्रतापगढ़ी उन्हें शायरी सुनाया करते थे.उस माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य को योगी सरकार ने बुल्डोजर से मिट्टी में मिलाने का जो सिलसिला शुरू किया था. वो आज भी जारी है.और बड़े से बड़े गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ बुल्डोजर एक्शन हो रहा है.लेकिन लगता है कांग्रेसी इमरान प्रतापगढ़ी को योगी सरकार का ये बुल्डोजर एक्शन रास नहीं आ रहा है.इसीलिये पीएम मोदी के पंचर वाले बयान पर शायराना अंदाज में तंज मारने के साथ ही योगी सरकार के बुल्डोजर एक्शन पर भी सवाल उठा दिया.
दरअसल वक्फ संशोधन कानून के मुद्दे पर देश में छिड़ी सियासी जंग के बीच कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के दौरे पर गये पीएम मोदी ने हिसार की एक रैली में वक्फ बोर्ड में धांधली का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अगर ईमानदारी के साथ वक्फ बोर्ड में काम हुआ होता तो आज मुस्लिम नौजवानों को पंचर की दुकान नहीं लगानी पड़ती.
पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड में धांधली के आरोप लगाकर गरीब मुसलमानों के लिए आवाज उठाई.लेकिन संसद में शान से बैठने वाले कांग्रेसी शायर इमरान प्रतापगढ़ी को लगता है ये पीएम मोदी की ये बात रास नहीं आई इसीलिये. पीएम मोदी के पंचर वाले बयान से लेकर सीएम योगी के बुल्डोजर एक्शन तक.दोनों ही नेताओं पर शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए कहा कि "ये किसने कह दिया तुमसे कि बस पंचर बनाते हैं, वतन पर हंस के जो कट जायें ऐसे सर बनाते हैं, उन्हें बुलडोज़रों के बाजुओं पर नाज है लेकिन हमारा फर्ज़ है हम बेघरों के घर बनाते हैं, अजब है कैनवस उनका अजब उनकी कलाकारी, वो जो मंजर बनाते हैं लहू में तर बनाते हैं"
पंचर से लेकर बुल्डोजर तक.दोनों ही मुद्दों पर मोदी और योगी सरकार को घेरने चले कांग्रेसी सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शायरी के बहाने तंज मारा तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ शायराना अंदाज में ही पलटवार भी किया. शिशिर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा "ये किसने कह दिया कि हम बस पंक्चर बनाते हैं, हम RDX के बॉम्ब भी बनाते हैं, काफिर कैसे मिटे उनके कत्ल के मंसूबे बनाते हैं, जो हमारी गली से गुजरे उन पर पत्थर बरसाते हैं, हम अगर कम हैं, तो दिखावे का भाईचारा निभाते हैं, मौका मिलते ही पीठ पर वार भी करते हैं"
सुरेश नाम के एक यूजर ने तो इमरान प्रतापगढ़ी को जवाब देते हुए लिखा "ये किसने कहा कि तुमसे की बस पंचर बनाते हैं, वतन पर मर मिटने वाले अब्दुल कलाम साहब तो मिसाइल बनाते हैं, जो अफजल गुरु ओर कसाब को मानते हैं अपना बाप, हिंदुस्तान नहीं करता उनको माफ, अजब सी है कलम तुम्हारी जो कलाम साहब को जानती नहीं सिर्फ कसाब के कसीदे लिखती हैं"
आशीष पाराशर नाम के एक यूजर ने भी इमरान प्रतापगढ़ी पर उन्हीं के अंदाज में पलटवार करते हुए लिखा "ये किसने कह दिया तुमसे कि बस पंचर बनाते हैं, वतन पर हंस के जो कट जायें ऐसे सर बनाते हैं, खासियत है कि बात-बेबात पर सर तन से जुदा करने को खंजर बनाते हैं"
रिजवान खान नाम के एक यूजर ने तो लिखा "बनाओ पागल सबको ऐसे ही तुम्हारी पॉलिटिक्स चलती रहेगी, मालूम है कि नहीं आपको योगी जी ने उर्दू को 2017 में ही शिक्षक भर्ती पाठ्यक्रम से हटा दिया है, इसके लिए आपने कुछ किया ? पागल बनाना बंद करो मुसलमानों को"
इमरान प्रतापगढ़ी पीएम मोदी के पंचर वाले बयान के साथ ही योगी सरकार के बुल्डोजर एक्शन पर भी सवाल उठाया तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें शायराना अंदाज में ही मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
ये कोई पहला मामला नहीं है जब इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार में हमला बोला हो. इससे पहले इसी साल जनवरी में गुजरात दौरे पर गये इमरान प्रतापगढ़ी ने एक वीडियो पोस्ट की थी.जिसके बैकग्राउंड में उन्हीं की आवाज में शायरी थी.
ऐ खून के प्यासों बात सुनो, गर हक की लड़ाई जुल्म सही, हम जुल्म से इश्क निभा देंगे, गर शम्मआ-ए-गिरिया आतिश है, हर राह वो शम्मआ जला देंगे, गर लाश हमारे अपनों की खतरा है तुम्हारी मसनद का, उस रब की कसम हंसते-हंसते इतनी लाशें दफना देंगे
गुजरात गये इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो के बहाने गुजरात दंगे की याद दिलाकर पीएम मोदी पर निशाना साधने की कोशिश थी. जिसके खिलाफ उन पर केस भी दर्ज किया गया. लेकिन जब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ दर्ज FIR ही रद्द कर दी थी.और कहा था कि व्यक्ति के विचार व्यक्त करने के अधिकार का सम्मान करना चाहिए.खून के प्यासे शायरी मामले में बचे कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अब पंचर और बुल्डोजर के बहाने पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज मारा है.