तुर्की पर भारत के एक्शन का असर, मुंबई एयरपोर्ट पर अब यह कंपनी संभालेगी ग्राउंड हैंडलिंग का काम, Celebi Aviation के सभी कर्मचारी होंगे शिफ्ट

भारत सरकार द्वारा तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिए जाने के बाद अब 'इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज' को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

Author
17 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:03 PM )
तुर्की पर भारत के एक्शन का असर, मुंबई एयरपोर्ट पर अब यह कंपनी संभालेगी ग्राउंड हैंडलिंग का काम, Celebi Aviation के सभी कर्मचारी होंगे शिफ्ट
गुरुवार को भारत सरकार ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन का सिक्योरिटी क्लियरेंस का करार तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था. इसके बाद बड़ा सवाल था कि ऐसे में Celebi के कर्मचारियों का क्या होगा? अब सेलेबी के कर्मचारियों के लिए जो खबर सामने आ रही है उसे सुनकर यकीनन आप भी खुश हो जाएंगे.

'इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज' को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

शुक्रवार को मुंबई हवाई अड्डा (MIAL), जो अडानी समूह का हिस्सा है उसने कहा कि इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज को तीन महीने तक हवाई अड्डे पर जमीनी रखरखाव का काम सौंपा है. जमीनी रखरखाव यानी (ग्राउंड हैंडलिंग) जिसका अर्थ है कि विमान को हवाई अड्डे पर दी जाने वाली सेवाएं और उससे संबंधित अन्य कार्य.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज अगले तीन महीनों के लिए हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग कार्यों का प्रबंधन करेगी.
यह निर्णय अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा तुर्की की कंपनी सिलेबी NAS के साथ मुंबई और अहमदाबाद हवाई अड्डों के लिए रियायती समझौतों को रद्द करने के एक दिन बाद आया है. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर तुर्की की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी.

Celebi NAS के सभी कर्मचारी होंगे शिफ्ट 

MIAL ने बताया कि सिलेबी NAS के सभी मौजूदा कर्मचारियों को उनकी वर्तमान सेवा शर्तों के साथ इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज में शिफ्ट किया जाएगा. इससे नौकरियों का नुकसान नहीं होगा और एयरलाइन भागीदारों को निर्बाध सेवा मिलती रहेगी. साथ ही, सिलेबी NAS के स्वामित्व वाले सभी ग्राउंड हैंडलिंग उपकरणों को इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज द्वारा किराए पर लिया जाएगा, ताकि सेवा में निरंतरता बनी रहे.
अभी इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज देश में नौ हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं दे रही है. MIAL के बयान के अनुसार, नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और एयरलाइनों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई है. ताकि बदलाव के बावजूद सुव्यवस्थित व निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें. 

MIAL अगले तीन दिनों के भीतर एक दीर्घकालिक ग्राउंड हैंडलिंग भागीदार को शामिल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) प्रक्रिया शुरू करेगा. नया भागीदार अगले तीन महीनों में नियुक्त हो जाएगा. CSMIA देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, और यह कदम इसके संचालन को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें