'तुम्हारे पास न्यूक्लियर पावर है तो हम भी...', पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर फारूक अब्दुल्ला ने किया जोरदार पलटवार
पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जो भी फैसले ले रही है, उस पर सरकार को विपक्षी पार्टियों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देशमें आक्रोश है. मोदी सरकार ने भी इस हमले के लेकर पाकिस्तान को लेकर कई कड़े फैसले लिए है. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. वही दूसरी तरफ पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जो भी फैसले ले रही है, उस पर सरकार को विपक्षी पार्टियों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है.
इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा हमने पूरा समर्थन प्रधानमंत्री को दिया है, इस विषय पर हमसे कोई सवाल नहीं होना चाहिए.
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है...प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर… pic.twitter.com/VaX6JRU11S
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में इस वक्त नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. पहलगाम हमले के बाद सत्ताधारी दल के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से जब पत्रकारों से बात करते हुए कहा "पाकिस्तान के खिलाफ करर्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन दे रखा है. सके बाद तो हमसे कोई सवाल नहीं होना चाहिए. अब प्रधानमंत्री जानें, उन्हें जो काम करना है करें.''
पाकिस्तान को फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण के दौरान कई पाकिस्तानी नेता भारत को गीदड़भभकी दे रहे है कि उसके पास न्यूक्लियर पावर है, इस सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा "वो तो हमारे पास भी है और उनसे पहले से है. मुझे अटल बिहारी वाजपेयी के समय का याद आता है, जब मैं उनके साथ पोखरन गया था, तो उन्होंने वहां कहा था कि हम लोग कभी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, जब तक कोई और हमें मजबूर नहीं करेगा." अब्दुल्ला ने आगे यह भी कहा, "हिन्दुस्तान ने कभी भी पहले आक्रमण नहीं किया है. हमेशा दूसरों ने शुरू किया और हमने जवाब दिया है. आज भी हम लोग न्यूक्लियर ताकत इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन अगर वह इस्तेमाल करना चाहेंगे तो हमारे पास भी ताकत है." इससे पहले भी अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी थी कि अगर दुश्मनी पालना चाहते हो तो हम भी तैयार हैं. अब पाकिस्तान को ये समझ आना चाहिए कि आतंक को लेकर सबने पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया है.
बताते चलें कि 22 अप्रैल मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में में आतंकियों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग करते हुए 26 लोगों की जान ले ली थी, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेशी दौरा बीचमें छोड़कर वापस आते ही पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक स्ट्राइक करने वाले कई फैसले लिए जिससे पाकिस्तान कि सरकार में बौखलाहट है. इसके अलावा पूरी दुनिया ने आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए हमले की निंदा कर रहे है.