Advertisement

'मुझे पता है PM कहां हैं…', फारूक अब्दुल्ला ने ओछी राजनीति करने पर कांग्रेस को फटकारा, पीएम मोदी को दिया फुल सपोर्ट

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के लिए समर्थन जताते हुए कांग्रेस को जवाब दिया है. कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम का एक पुराना फोटो पोस्ट कर लिखा गया.

30 Apr, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
11:26 PM )
'मुझे पता है PM कहां हैं…', फारूक अब्दुल्ला ने ओछी राजनीति करने पर कांग्रेस को फटकारा, पीएम मोदी को दिया फुल सपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद कांग्रेस की तरफ़ से इसपर राजनीति की जा रही है. कभी कोई कांग्रेसी केंद्र की सुरक्षा पर सवाल उठा देता है तो कभी गृह मंत्रालय पर निशाना साध देता है. इसी बीच कांग्रेस के X हैंडल पर 29 अप्रैल को एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें कांग्रेस की तरफ से पहलगाम अटैक के बाद से पीएम मोदी पर गायब होने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अपनी बातों को रखते हुए कांग्रेस को ही मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि वो कहां हैं, वो दिल्ली में हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी केगायबहोने के कांग्रेस के आरोप को भी खारिज कर दिया.

फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को दिया जवाब

पहलगाम अटैक के बाद से ही कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है. पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम का एक पुराना फोटो पोस्ट किया. जिसमें लिखा है गायब, साथ ही इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा गया- जिम्मेदारी के समयगायब. कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर फारूक अब्दुल्ला ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. वो पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आए और पीएम को समर्थन देने की बात कही.

पीएम को पूरा समर्थन: फारूक अब्दुल्ला 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीएम मोदी के लिए मजबूत समर्थन जताया. राष्ट्रीय एकता को लेकर बात करते हुए और आगे की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान को आगाह करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है. उसके बाद, हमसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए. जो भी जरूरी हो पीएम को वो कदम उठाना चाहिए.

पाकिस्तान को घेरा

पाकिस्तान के न्यूक्लियर पॉवर के दावे को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे पास भी न्यूक्लियर पॉवर है और पाकिस्तान से पहले हमारे पास यह ताकत है. भारत के गैर-आक्रामक होने के रुख पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत पहले कभी किसी पर हमला नहीं करता है. यह सब वहीं से शुरू हुआ और हमने जवाब दिया. आज भी, हम इसका तब तक इस्तेमाल नहीं करेंगे जब तक वे ऐसा नहीं करते, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह हमारे पास भी है. खुदा ऐसी स्थिति कभी पैदा होने दें. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय धरती पर बार-बार होने वाले आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की.

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा, मुंबई पर हमला हुआ था और यह साबित हो गया था कि यह हमला उन्होंने ही किया था. पठानकोट हमला, यह उन्होंने किया, उरी हमला, यह उन्होंने किया. कारगिल हमला यह उन्होंने किया. मैं उस वक्त मुख्यमंत्री था. उन्होंने कहा कि वे इसमें शामिल नहीं थे, लेकिन जब हमने कड़ी कार्रवाई की, तो वे मदद मांगने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के पास भागे. उन्होंने आगे कहा, अगर वो दोस्ती चाहते हैं, तो ऐसी चीजें जारी नहीं रह सकती हैं. इसे रुकना चाहिए. लेकिन अगर वे दुश्मनी चाहते हैं, तो हम तैयार हैं, और वे भी तैयार हैं.

पाकिस्तान को फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी

यह भी पढ़ें

पहलगाम अटैक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुश्मन बनना चाहता है, तो हम भी तैयार हैं. पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा, हमने हमेशा इस बात को कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है. आतंकवाद हम दोनों को खत्म कर रहा है. पहलगाम में 22 अप्रैल को अटैक हुआ था और इसमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें