Advertisement

'मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत...', जानिए G7 में मुलाकात के दौरान मेलोनी ने क्या कहा, जिसका PM मोदी ने दिया ये जवाब

G7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की, जिनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल हैं.

18 Jun, 2025
( Updated: 18 Jun, 2025
05:49 PM )
'मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत...', जानिए G7 में मुलाकात के दौरान मेलोनी ने क्या कहा, जिसका PM मोदी ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी जी-7 की बैठक के लिए कनाडा में हैं, इस दौरान उन्होंने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है. मेलोनी ने एक्स पर ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर फिर से मेलोडी की बातें करने लगे. 

मोदी-मेलोनी की मुलाकात, भारत-इटली के रिश्तों पर हुई बात 

कनाडा में पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है. इसकी एक तस्वीर भी मेलोनी ने शेयर की है. साथ ही भारत और इटली के मजबूत होते रिश्ते को सराहा है. इटली की पीएम मेलोनी ने लिखा, 'इटली और भारत महान दोस्ती से जुड़े हुए हैं.' इसपर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया और सहमति जताते हुए लिखा, 'पीएम जॉर्जिया मेलोनी आपकी बातों से पूरी तरह से सहमत हूं. इटली के साथ भारत की दोस्ती मजबूत होती रहेगी, जो हमारे लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी. 

G-7 के नेताओं से मिले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात की. मोदी ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्डो से मुलाकात की और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं सहित प्रमुख वैश्वि एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किए. दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी. प्रधानमंत्री ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की. मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अपने मित्र प्रधानमंत्री अल्बनीज से मिलकर अच्छा लगा. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ अपनी बातचीत की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें रामफोसा से बात करके खुशी हुई. इससे पूर्व मोदी ने कहा था कि वह जी-7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से मुलाकात के दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं पर जोर देंगे.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement