Advertisement

'मेरे मोबाइल को कैसे छू दिया?... विधायक और CHC अधीक्षक के बीच हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में विधायक प्रेम सागर पटेल गुस्से में अधीक्षक से कहते दिखे 'तुम अपने मोबाइल से बात कर... मेरे मोबाइल को कैसे छू दिया? चाहते हो हाथ चला दें तब जानोगे विधायक हैं?

जिले के सिसवा क्षेत्र में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने के दौरान बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल और निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक उमेश सिंह के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्यों आया विधायक जी को गुस्सा 

विधायक स्वास्थ्य मेले के दौरान मंच पर लगी कुर्सियों में मरीजों की जगह पर आशा कार्यकर्ता और ANM बैठे देख नाराज हो गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी से वीडियो कॉल पर शिकायत करना शुरू किया. इस बीच अधीक्षक उमेश सिंह ने विधायक का मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिससे विवाद और गरमा गया.

मेरे मोबाइल को कैसे छू दिया?

वीडियो में विधायक प्रेम सागर पटेल गुस्से में अधीक्षक से कहते दिखे 'तुम अपने मोबाइल से बात कर... मेरे मोबाइल को कैसे छू दिया? चाहते हो हाथ चला दें तब जानोगे विधायक हैं?

विधायक ने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि वह उन्हें निलंबित करवा देंगे और कर्मचारियों की ड्यूटी मेले में सुनिश्चित करने की जरूरत है, न कि कुर्सियों पर बैठने की.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का उद्देश्य गरीब और लाचार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना

विधायक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य गरीब और लाचार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना है, लेकिन यहां इसका उल्टा हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेले में 400 OPD दर्ज होने के बाद भी अधीक्षक ने मोबाइल छीन लिया, जिससे विधायक और अधिक भड़क गए.

CHC अधीक्षक को पद से हटाया गया 

इस विवाद के वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) श्रीकांत शुक्ला ने मामले का संज्ञान लिया और उमेश सिंह को उनके पद से हटा दिया. CMO ने बताया कि अधीक्षक पहले भी अपने काम में लापरवाही बरतते रहे हैं और विधायक की शिकायत के बाद ही उन्हें कार्यमुक्त किया गया. वर्तमान में उमेश सिंह CHC अधीक्षक पद से हटाए जा चुके हैं और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →