हीटवेव अलर्ट: देश के 19 शहरों में तापमान 43°C पार, बांदा सबसे गर्म, दिल्ली में राहत की उम्मीद
देश में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. यूपी के बांदा में तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जबकि 19 शहरों में पारा 43°C से ऊपर दर्ज हुआ है. दिल्ली में बारिश के आसार जताए गए हैं. जानें लेटेस्ट मौसम अपडेट.

Follow Us:
इन दिनों देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के 19 शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है.
बांदा बना सबसे गर्म शहर
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 46.6°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा रहा. इसके बाद राजस्थान के गंगानगर में तापमान 46.3°C रहा. गर्मी का असर इतना ज्यादा है कि दोपहर के वक्त बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
इन शहरों में दर्ज हुआ हाई टेम्परेचर
राजस्थान:
• जोधपुर – 43.2°C
• चूरू – 45.6°C
• बाड़मेर – 45.8°C
• बीकानेर – 45.7°C
• कोटा – 44.0°C
• जयपुर – 43.8°C
• जैसलमेर – 44.7°C
उत्तर प्रदेश:
• बांदा – 46.6°C
• झांसी – 45.4°C
• औराई – 44.2°C
• हमीरपुर – 43.2°C
हरियाणा:
• रोहतक – 45.3°C
• हिसार – 44.2°C
मध्य प्रदेश:
• ग्वालियर – 44.5°C
• शिवपुरी – 43.0°C
• टीकमगढ़ – 44.8°C
• खजुराहो – 45.4°C
• सतना – 43.5°C
Recorded Maximum Temperature at 1730 Hrs IST of 20th May 2025 #IMD #Weatherupdate #mausam #Heatwave #Temperature #MaximumTemperature #Rajasthan #UttarPradesh #madhyapradesh #haryana@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/mP7KKCTxUX
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 20, 2025
दिल्ली का हाल
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8°C दर्ज किया गया. गर्मी इतनी थी कि लोग दोपहर के समय बाहर निकलने से बचते नजर आए. न्यूनतम तापमान 28.7°C रहा जो सामान्य से थोड़ा कम था.मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. अनुमान है कि तापमान 39°C के आसपास रहेगा.
राजस्थान में गर्मी का कहर जारी
राजस्थान के ज़्यादातर हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हुई है जैसे अजमेर और उदयपुर, लेकिन बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी इलाके में अगले 3-4 दिनों तक लू (heatwave) चलने की संभावना है.
लू से बचने के लिए क्या करें? (Heatwave Safety Tips)
• दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर न निकलें
• ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें
• पानी और लिक्विड ज्यादा पिएं
• धूप में छाता या कैप लगाएं
• बच्चे और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें
बता दें देश के बड़े हिस्से में गर्मी का असर अब गंभीर होता जा रहा है. मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है.ऐसे में जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें और बेवजह घर से बाहर न निकलें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें