फिर सुलग उठा हरियाणा का नूंह, दो समुदायों में हिंसक झड़प, तोड़फोड़-आगजनी में कई घायल
हरियाणा का नूंह जिला एक बार फिर सुलग उठा है. यहां की मुंडाका गांव और राजस्थान के हाजीपुर गांव के बीच मंगलवार (12 अगस्त) को गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.
Follow Us:
घटना के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले किया गया. सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर अफरातफरी मची हुई है, दर्जनों युवक शोर-गुल करते नजर आ रहे हैं और लपटों में घिरे वाहन धूं-धूंकर जल रहे हैं.
दो पक्षों के बीच जारी हिंसा में कई घायल
घटना के दौरान चारों तरफ हड़कंप का माहौल था और लोग इधर-उधर भागते नजर आए. सूचना मिलते ही हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू करने का प्रयास किया. झड़प के बाद सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई थी, जिसे पुलिस ने हटवाया.
इस विवाद में हरियाणा के रहने वाले चुन्नी लाल, गोपाल,बबली लेखराम, नेमचंद ,बच्चू ,बीरसिंह आदि की घायल होने की खबर है. दूसरे पक्ष कितने घायल हुए हैं अभी जानकारी नहीं है. पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
पुलिस नियंत्रण में हालात, अस्पताल पहुंचा दोनों पक्ष
दोनों राज्यों के पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. घटना के बाद से बॉर्डर क्षेत्र में तनाव का माहौल है और आसपास के गांवों में भी चहल-पहल बढ़ गई है.
हरियाणा के नूंह में फिर भड़की हिंसा गाँव छावनी में तब्दील।
मामूली सी गाड़ी हटाने के विवाद पर आगज़नी,घरों की छतों से पथराव किया गया।
2025 का नूँह,मेवात है,2047 कैसा होगा। pic.twitter.com/XG8pisRcOc— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) August 13, 2025यह भी पढ़ें
पुलिस ने पहुंचकर हालात को कंट्रोल कर लिया है स्थिति कंट्रोल में है, जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल कराया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें