Haryana Police Bharti 2026: कॉन्स्टेबल भर्ती में 3 साल की उम्र छूट, 31 जनवरी तक आवेदन का मौका
Haryana Police Bharti: राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा पुलिस की 5500 कॉन्स्टेबल भर्ती में आयुसीमा में 3 साल की विशेष छूट देने का फैसला लिया है. यह छूट सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एक बार दी जा रही है.
Follow Us:
Haryana Police Constable 2026: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जो उम्मीदवार उम्र सीमा (Age Limit) के कारण अब तक फॉर्म नहीं भर पा रहे थे, उनके लिए अब रास्ता खुल गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा पुलिस की 5500 कॉन्स्टेबल भर्ती में आयुसीमा में 3 साल की विशेष छूट देने का फैसला लिया है. यह छूट सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एक बार दी जा रही है. इस फैसले से हजारों ऐसे युवाओं को फायदा मिलेगा, जो पहले ओवरएज हो चुके थे और आवेदन से वंचित रह गए थे. सरकार का यह कदम युवाओं के हित में बहुत अहम माना जा रहा है.
आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 31 जनवरी तक मौका
पहले हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2026 तय की गई थी. लेकिन आयुसीमा में छूट दिए जाने के बाद सरकार ने आवेदन की तारीख भी आगे बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी हाल में तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.
आयुसीमा में छूट को लेकर जारी हुआ आधिकारिक नोटिस
हरियाणा सरकार की तरफ से इस फैसले को लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है. नोटिस में साफ कहा गया है कि CT Phase-II, विज्ञापन संख्या 01/2026 के अंतर्गत महिला और पुरुष जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को तय ऊपरी आयु सीमा से 3 साल की एकमुश्त छूट दी जाएगी.
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2026 के बाद कोई और मौका नहीं दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवार समय रहते आवेदन जरूर करें.
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026: कुल पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 5500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पदों का विवरण इस प्रकार है:
पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 4500 पद
महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 600 पद
पुरुष कॉन्स्टेबल (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस - GRP) - 400 पद
यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है.
शैक्षणिक योग्यता और जरूरी शर्तें
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार ने मैट्रिक या उससे ऊपर की कक्षा तक हिंदी या संस्कृत विषय जरूर पढ़ा होना चाहिए. सबसे जरूरी शर्त यह है कि उम्मीदवार ने ग्रुप-C कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा पास की हो. CET के बिना कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकता.
हाइट और फिजिकल मानक (Physical Eligibility)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेमी तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग (SC/ST आदि) के पुरुष उम्मीदवारों को 168 सेमी लंबाई की छूट दी गई है.
महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाइट 158 सेमी होनी चाहिए. फिजिकल मानकों को भर्ती प्रक्रिया में बहुत गंभीरता से जांचा जाएगा.
आयुसीमा की नई गणना कैसे होगी
पहले इस भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई थी. लेकिन अब सरकार के नए फैसले के अनुसार उम्मीदवारों को 3 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यानी अब ज्यादा उम्र के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे. आयुसीमा की गणना 2 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. इसलिए उम्मीदवार अपनी उम्र इसी तारीख के अनुसार जांचें.
अगर आप हरियाणा पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं और पहले उम्र के कारण फॉर्म नहीं भर पाए थे, तो यह आपके लिए आखिरी और सुनहरा मौका है. बिना देरी किए जल्द से जल्द आवेदन करें, क्योंकि 31 जनवरी के बाद कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement