PM मोदी ने लिया देश के पहले बुलेट ट्रेन स्टेशन का जायजा, इंजीनियर्स और कर्मचारियों से कही ये बड़ी बात
PM मोदी वीडियो में सूरत स्टेशन का बारीकी से मुआयना करते दिखे. उन्होंने इंजीनियर्स और कर्मचारियों से पूछा कि काम में किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही है?
Follow Us:
देश में जल्द ही बुलेट ट्रेन रफ्तार भरेगी और विकास की नई कहानी गढ़ेगी. गुजरात में देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. इंजीनियर दिन रात काम में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में PM मोदी ने भी सूरत स्थित निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत से मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा की. 15 नवंबर को PM मोदी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर गुजरात पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया. साथ ही साथ बुलेट ट्रेन के काम में लगे इंजीनियर और कर्मचारियों से बातचीत की. PM मोदी के दौरे का वीडियो भी सामने आया है.
PM ने सूरत स्टेशन का बारीकी से किया मुआयना
PM मोदी वीडियो में सूरत स्टेशन का बारीकी से मुआयना करते दिखे. उन्होंने इंजीनियर्स और कर्मचारियों से पूछा कि काम में किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही है? इसके साथ-साथ PM मोदी ने प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट पर भी बात की. जिसके जवाब में कर्मचारियों ने बताया कि, हर स्तर पर पूरी मेहनत और बारीकी के साथ काम किया जा रहा है.
भारत की बुलेट ट्रेन बनाने वाली टीम से PM मोदी ने की मुलाकात.
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) November 16, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत में भारत की पहली बुलेट ट्रेन का निर्माण कर रहे इंजीनियरों और श्रमिकों से बातचीत की और उनके अनुभवों, चुनौतियों और सपनों को सुना. #PMModi #Surat #BulletTrain pic.twitter.com/DuvMm1P2h3
कर्मचारियों में भरा जोश
बुलेट ट्रेन इंजीनियर्स से बातचीत के दौरान PM मोदी ने उनसे कहा, आपके ये अनुभव रिकॉर्ड होंगे, जो आने वाली पीढ़ियों के काम आएंगे. उन्होंने कहा, ये रिकॉर्ड एक ब्लू बुक की तरह तैयार भी होते हैं, देश में हम बहुत बड़ी मात्रा में बुलेट ट्रेन की दिशा में जाने वाले हैं. PM मोदी ने कहा, यहां से जो सीखा हुआ है, वो वहां रिप्लिका होना चाहिए. PM मोदी ने जोर दिया कि इस तरह के रिकॉर्ड भविष्य में छात्रों के लिए भी अहम होते हैं. जो उन्हें काफी कुछ सिखाएंगे.
PM मोदी ने कर्मचारियों की मेहनत को सराहा और कहा, यह प्रोजेक्ट न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. हाई-स्पीड ट्रेन परियोजना देश के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को आधुनिक बनाने में एक अहम कदम है.
PM मोदी से बुलेट ट्रेन कर्मचारियों ने क्या कहा?
PM मोदी को अपने बीच देख बुलेट ट्रेन परियोजना के कर्मचारियों ने बेहद खुशी जताई. उन्होंने PM की बात पर खुशी जताते हुए कहा, ‘ना नाम चाहिए, ना इनाम चाहिए, ना नाम चाहिए, ना इनाम चाहिए. बस देश आगे बढ़े, ये अरमान चाहिए.’
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट देश को देगा नई ऊंचाई
यह भी पढ़ें
देश के विकास में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा. जो मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, ठाणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों को जोड़ता है. इससे न सिर्फ मुंबई और गुजरात के बीच यात्रा सुगम होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत मुंबई से अहमदाबाद के बीच कुल 12 स्टेशन होंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें