गोवा अग्निकांड: नाइट क्लब में थिरक रही थी बेली डांसर, अचानक बरसने लगे आग के गोले, हादसे का भयानक Video
Goa Night Club Fire: वीकेंड की वजह से क्लब में लोगों की भारी भीड़ थी. महिला डांसर थिरक रही थी. तभी छत से आग की लपटें नीचे की ओर आने लगीं.
Follow Us:
गोवा (Goa) अग्निकांड में 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. जबकि कई लोग घायल हैं. वीकेंड होने की वजह से नाइट क्लब (Night Club) में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. भीषण आग से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. हादसे के वक्त क्लब में डांस हो रहा था. तभी छत से कांच और आग के गोले नीचे की ओर गिरते देखे गए.
हादसा उत्तरी गोवा के अरपोरा इलाके के नाइट क्लब में हुआ. इस हादसे का भयानक वीडियो सामने आया है. नाइट क्लब में डांस हो रहा था महिला डांसर बॉलीवुड गानों पर थिरक रहीं थी. लोग अपने वीकेंड को यादगार बना रहे थे. महिला डांसर बेली डांस कर रही थी तभी नाइट क्लब की छत के कांच के टुकड़े टूटकर नीचे गिरने लगे. अचानक महिला डांसर रुक गईं. मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
देखें Video
Goa Night Club Fire: वीकेंड की वजह से क्लब में लोगों की भारी भीड़ थी. महिला डांसर थिरक रही थी. तभी छत से आग की लपटें नीचे की ओर आने लगीं. हादसे से जुड़ा भयानक वीडियो आया सामने. #Goa #GoaNightClubFire pic.twitter.com/p0ccSL8NKE
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 7, 2025
वीडियो में देख सकते हैं महिला डांसर महबूबा ओ महबूबा गाने पर डांस कर रही है. उनके पीछे इंस्ट्रूमेंट बजाते कुछ कलाकार भी मौजूद हैं अचानक कुछ लोग आग की लपटों को नीचे गिरते हुए देखते हैं. डांसर रुक जाती हैं, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. जो लोग वीकेंड को यादगार बनाने आए थे उन्हें क्या पता था कि अगले ही पल इनमें से कुछ लोग यादें बन जाएंगे. कुछ मिनट पहले तक क्लब में मस्ती भरा माहौल था वहां अचानक दिल दहला देने वाला मंजर देखा गया. कई लोग जिंदा जल गए तो कुछ की दम घुटने से मौत हो गई. अचानक उठे धुएं के गुबार ने कई लोगों को लील लिया.
बिना NOC के चल रहा था क्लब, मैनेजर अरेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस क्लब में आग लगी वह बिना नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के चल रहा था. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ क्लब में फायर शो भी चल रहा था. आग की लपटें लकड़ी के ढांचे में फैलती गईं और बेसमेंट तक पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें- गोवा के नाइट क्लब में दर्दनाक हादसा... आग लगने से 25 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
हालांकि गोवा पुलिस ने बताया है कि क्लब में करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. जिससे लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड ने काफी देर की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, क्लब का एग्जिट गेट भी काफी छोटा था. जिससे घटना के समय लोगों को निकलने में काफी परेशानी हुई. बचने के लिए जिसे जो जगह मिली वही पहुंच गया. हालांकि दम घुटने से उनकी मौत हो गई. भारी लापरवाही को देखते हुए नाइट क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें
हालांकि सवाल प्रशासन पर भी उठते हैं कि बिना NOC क्लब चल कैसे रहा था. क्यों नहीं ऐसे क्लब की जांच की जाती है. फायर सेफ्टी से लेकर निकासी द्वार तक के इंतजामों का जायजा क्यों नहीं लिया जाता? फिलहाल FSL की टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है. ये क्लब गोवा की राजधानी पणजी से 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें