गोवा अग्निकांड: दर्दनाक हादसे में 25 की जान गई, CM सावंत ने दिए जांच के आदेश
गोवा पुलिस ने बताया कि हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 टूरिस्ट होने की पुष्टि हुई है और 14 स्टाफ मेंबर थे. 7 लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
Follow Us:
गोवा के अरपोरा हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए.
गोवा के अरपोरा नाइट क्लब हादसे पर CM ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मैं अरपोरा में आग लगने की घटना से पैदा हुई स्थिति का करीब से जायजा ले रहा हूं, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए. सभी छह घायल लोगों की हालत स्थिर है और उन्हें सबसे अच्छा इलाज मिल रहा है. मैंने इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके."
I am closely reviewing the situation arising from the tragic fire incident at Arpora, in which 25 people have lost their lives and 6 have been injured. All six injured persons are in a stable condition and are receiving the best medical care. I have ordered a magisterial inquiry…
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 7, 2025
कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने हादसे को बताया दुःखद
गोवा कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने हादसे को दिल दहला देने वाली घटना बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "हम अरपोरा में बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी भयानक आग से बहुत दुखी और हैरान हैं, जिसमें कई कीमती जानें चली गईं. इस दिल दहला देने वाली घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "पार्टी इस भयानक घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी तरह से खड़ी है और उनका पूरा साथ देती है."
The Hon’ble Prime Minister, Shri @narendramodi ji, spoke to me regarding the tragic fire incident at Arpora, and I apprised him of the current situation on the ground. The Government of Goa is extending all assistance to the affected families, during this difficult time. https://t.co/Oa7MlKplzS
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 7, 2025
मृतकों में टूरिस्ट और स्टाफ शामिल
गोवा पुलिस ने बताया कि हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 टूरिस्ट होने की पुष्टि हुई है और 14 स्टाफ मेंबर थे. 7 लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
प्रधानमंत्री ने की मदद की घोषणा
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की जांच चल रही है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हादसे पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के प्रति अनुग्रह राशि का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल से पोस्ट करके बताया कि पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें