'जाकिर नाइक का महिमामंडन, आतंकवादियों को संरक्षण…', दिग्गी राजा ने कांवड़ यात्रा पर की विवादित टिप्पणी, BJP बोली- मौलाना दिग्विजय से यही उम्मीद
कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ‘कांवड़ यात्रा और सड़क पर नमाज पढ़ते लोगों की कथित पिटाई’ की तुलना करते हुए जो पोस्ट साझा किया उस पर बवाल मच गया है.
Follow Us:
‘जाकिर नायक का महिमामंडन, आतंकवादियों को संरक्षण…’, दिग्गी राजा ने कांवड़ यात्रा पर की विवादित टिप्पणी, बीजेपी बोली, मौलाना दिग्विजय से और कुछ की अपेक्षा नहीं
अपने बयानों और टिप्पणियों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं. ताजा मामले में उन्होंने कांवड़ यात्रा की एक तस्वीर साझा करते हुए जो बातें कही हैं उन पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल कांग्रेस सांसद ने फेसबुक पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें एक तरफ निर्बाध रूप से सड़क पर जा रही कांवड़ यात्रा और दूसरी में ‘नमाज अदा करते लोगों पर एक पुलिस वाले द्वारा लात मारते’ दिखाते हुए लिखा गया है- "एक देश, दो कानून?" दिग्गी राजा के इसी पोस्ट पर बीजेपी भड़क गई है और इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे भड़काऊ और विभाजनकारी करार दिया है.
‘कांवड़ यात्रा को विवादास्पद बनाने की दिग्विजय सिंह की मंशा’
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा और नमाज को लेकर जारी की गई तस्वीर पर युवा खेल व कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की मंशा कांवड़ यात्रा को विवादास्पद बनाने की है.
‘मौलाना दिग्विजय सिंह’ केवल सनातन का विरोध करते हैं: सारंग
राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह की सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट को लेकर कहा कि 'मौलाना दिग्विजय सिंह' केवल सनातन का विरोध करते हैं; कांवड़ यात्रा जैसे पावन पर्व को भी वह विवादास्पद बनाना चाहते हैं. उनसे इसके अलावा कोई अपेक्षा की ही नहीं जा सकती है.
‘…दिग्विजय सिंह से और कुछ अपेक्षा भी नहीं’
मंत्री सारंग ने पूर्व में दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयानों का हवाला देते हुए कहा कि जाकिर नायक को महिमामंडन करने वाले, आतंकवादियों को संरक्षण करने वाले, सेना के हर ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले, तुष्टिकरण को आगे बढ़कर राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह से और कुछ अपेक्षा भी नहीं है.
दिग्विजय सिंह को मौलाना दिग्विजय कहते हुए सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह हर समय हिंदू धर्म का, हिंदू धर्मावलंबियों का और हिंदू साधु-संतों के अलावा हिंदू त्योहारों का अपमान करते आए हैं, इसलिए उन्हें मौलाना दिग्विजय सिंह कहा जाता है. भगवा आतंकवाद वाले दिग्विजय सिंह के पुराने बयान का जिक्र करते हुए मंत्री सारंग ने आगे कहा कि भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का इजाद करके उन्होंने ही सनातन को इस दुनिया में बदनाम करने का काम किया है.
‘सनातन धर्म के त्यौहारों पर टिप्पणी सहन नहीं की जाएगी…’
उन्होंने कहा कि वे दिग्विजय सिंह से कहना चाहते हैं कि हिंदू और सनातन धर्म के किसी भी त्यौहार पर इस तरीके की टिप्पणी होगी, तो वह सहन नहीं की जाएगी. दिग्विजय सिंह को चाहिए कि वे इस पूरे मामले में माफी मांगें. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जिसमें एक तरफ सड़क पर कांवड़ यात्रा है तो दूसरी तरफ सड़क पर नमाज करते लोगों की तस्वीर है, जिसमें लिखा है, एक देश, दो कानून.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement