Advertisement

बिहार में SIR का पहला ड्राफ्ट जारी, DM और पार्टियों को दी गई मसौदे की कॉपी, 3 बजे के बाद वोटर्स यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम

जानकारी के मुताबिक बिहार में SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रारंभिक चरण पूरा हो गया है और इसका मसौदा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंप दिया गया है. पार्टियों के साथ-साथ हर जिले के DM को भी ड्राफ्ट लिस्ट की कॉपी दे दी गई है. वहीं वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को 1 अगस्त को 3 बजे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. वोटर्स अपना नाम ECI के आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in. पर चेक कर सकते हैं.

तस्वीर: चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.  इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. वहीं चुनाव आयोग ने भी राज्य में निष्पक्ष, सही और वैध मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. साल के आखिरी तक होने वाले चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया. वहीं SIR को लेकर इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है.

ECI ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया

जानकारी के मुताबिक बिहार में SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण का प्रारंभिक चरण पूरा हो गया है और इसका मसौदा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंप दिया गया है. पार्टियों के साथ-साथ हर जिले के DM को भी ड्राफ्ट लिस्ट की कॉपी दे दी गई है. वहीं वोटर लिस्ट ड्राफ्ट को 1 अगस्त को 3 बजे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान
इससे पहले भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि बिहार के मतदाताओं, बिहार की मसौदा मतदाता सूची शुक्रवार यानी 1 अगस्त 2025 को 3 बजे प्रकाशित की जाएगी. इसे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर चेक किया जा सकता है. 

चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज संशोधित मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) जारी कर दी है. इस सूची की प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंपी गई है. राज्य के सभी 38 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की फिजिकल और डिजिटल प्रतियाँ प्रदान की गई हैं, ताकि वे सूची की जांच कर सकें.

वोटर्स यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम

इसके साथ ही, चुनाव आयोग आज शाम 3 बजे इस ड्राफ्ट लिस्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर भी अपलोड करेगा. मतदाता इस सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखकर जांच कर सकेंगे. यदि किसी व्यक्ति का नाम सूची में नहीं है, या किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो वह अपनी आपत्ति चुनाव आयोग के समक्ष दर्ज करा सकेगा.

आयोग ने क्या कहा?
आयोग के अनुसार बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और 243 निर्वाचक निबंधन अधिकारी (ईआरओ) उस विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदाता या बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक किसी भी छूटे हुए पात्र मतदाता के नाम जोड़ने, किसी भी अपात्र मतदाता के नाम हटाने या मसौदा मतदाता सूची में किसी भी प्रविष्टि में सुधार के लिए दावे और आपत्तियां देने के लिए आमंत्रित करेंगे.

30 सितंबर को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

चुनाव आयोग ने 27 जुलाई को जारी एक प्रेस नोट में बताया था कि राज्य में पंजीकृत कुल मतदाताओं में से 91.69% ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं, और 1 अगस्त को जारी होने वाले ड्राफ्ट में उनका नाम शामिल किया जाएगा. चुनाव आयोग के अनुसार, 24 जून, 2025 तक बिहार के 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 7.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए थे. यह एसआईआर प्रक्रिया में मतदाताओं की बेहद सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है. हालांकि, इसका यह भी मतलब है कि लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम 1 अगस्त की ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्होंने निर्धारित समय सीमा तक गणना फॉर्म जमा नहीं किया.

वहीं, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम टिप्पणी की थी. चुनाव आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के बाहर हो जाने की आशंका पर कोर्ट ने कहा था कि अगर 'सामूहिक रूप से बाहर करने' की कोई स्थिति आती है तो सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE