कनाडा में कपिल शर्मा के Kap's Cafe पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी, वीडियो भी आया सामने

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया रेस्टोरेंट खुला था. रेस्टोरेंट का नाम 'कैप्स कैफे' है. ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में बुधवार रात गोलीबारी हुई. कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई.

Author
11 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:47 AM )
कनाडा में कपिल शर्मा के Kap's Cafe पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी, वीडियो भी आया सामने

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खोले गए रेस्टोरेंट ‘Kaps Cafe’ पर फायरिंग की खबर सामने आई है. यह घटना कनाडा के सरे (Surrey) शहर में हुई, जहां कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर इस कैफे का उद्घाटन किया था. घटना की जानकारी सामने आने के बाद फैन्स के बीच चिंता का माहौल है.

घटना की जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने कैफे की खिड़की पर कम से कम 9 गोलियां चलाईं. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कार से गोलीबारी कर रहा है.

आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने ली है. हरजीत सिंह लाडी भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कपिल शर्मा के कैफे को ही निशाना क्यों बनाया गया.

कपिल शर्मा की प्रतिक्रिया का इंतज़ार

इस पूरी घटना पर कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फैंस उनके सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं और इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं कोई गंभीर नुकसान तो नहीं हुआ.

क्या है Caps Cafe?

‘Kaps Cafe' कपिल शर्मा का पहला अंतरराष्ट्रीय रेस्टोरेंट है, जिसे उन्होंने कनाडा में खोला है. कैफे के नाम में उनके और उनकी पत्नी गिन्नी के नाम के पहले अक्षर (Capil + Ginni = Caps) को जोड़ा गया है. लॉन्च के बाद से ही यह कैफे स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था.

जांच में जुटी पुलिस 

यह भी पढ़ें

कनाडा की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. जल्द ही इस घटना से जुड़ी और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें