फर्जी आधार कार्ड मामला: एनसीपी नेता रोहित पवार के खिलाफ FIR, डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर कार्ड बनवाने का आरोप
रोहित पवार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के परिवार से हैं. उनके दादा दिनकरराव गोविंदराव पवार (अप्पासाहेब), शरद पवार के बड़े भाई थे. रोहित, राजेंद्र पवार और सुनंदा पवार के पुत्र हैं- यानी शरद पवार के पोते.
Follow Us:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक और युवा नेता रोहित पवार मुश्किल में फंस गए हैं. मुंबई के दक्षिण साइबर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि उन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनवाने का आरोप है.
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला
पूरा मामला तब सामने आया जब रोहित पवार ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने यह फर्जी आधार कार्ड सिर्फ यह दिखाने के लिए बनवाया कि आधार सिस्टम में कितनी खामियां हैं और किस तरह कोई भी फर्जी दस्तावेज की मदद से कार्ड बनवा सकता है.
हालांकि, अब यही कदम उनके लिए कानूनी मुसीबत बन गया है, क्योंकि फर्जी दस्तावेज तैयार करना भारतीय कानून के तहत अपराध माना जाता है.
बीजेपी नेता ने की शिकायत
भाजपा पदाधिकारी धनंजय वागस्कर ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि रोहित पवार का यह कृत्य “सार्वजनिक शांति भंग करने वाला और समाज के लिए खतरनाक” है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली.
कौन-कौन सी धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने रोहित पवार समेत वेबसाइट बनाने और उसका उपयोग करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है:
धारा 336(2), 336(3), 336(4), 337, 353(1)(बी), 353(1)(सी), 353(2)
आईटी एक्ट की धारा 66(सी)
इन धाराओं का संबंध फर्जी दस्तावेज तैयार करने, पहचान छिपाने, कंप्यूटर सिस्टम में धोखाधड़ी करने और राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने जैसे अपराधों से है.
इस मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी
जहां बीजेपी इसे आधार कार्ड सिस्टम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल बता रही है, वहीं एनसीपी (शरद पवार गुट) इसे “राजनीतिक साजिश” बता रही है.
फिलहाल रोहित पवार या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है.
कौन हैं रोहित पवार?
यह भी पढ़ें
रोहित पवार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के परिवार से हैं. उनके दादा दिनकरराव गोविंदराव पवार (अप्पासाहेब), शरद पवार के बड़े भाई थे. रोहित, राजेंद्र पवार और सुनंदा पवार के पुत्र हैं- यानी शरद पवार के पोते.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें