एलिवेटेड रोड से बदलेगा लखनऊ का हाल, UP में जाम का झाम खत्म करने को CM योगी का मेगा प्लान
CM Yogi: इस रास्ते पर सुबह और शाम के पीक ऑवर में वाहन अक्सर जाम में फंस जाते हैं. कई बार इसका असर टेढ़ी पुलिया तक दिखाई देता है. जब यहां जाम लगता है, तो टेढ़ी पुलिया की ओर मुड़ने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम जाती है.
Follow Us:
Lucknow Elevated Road: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. मड़ियांव फ्लाईओवर के पास एलिवेटेड रोड बनाने की योजना तैयार की जा रही है. इस सड़क के बन जाने से भिठौली तिराहा, आईआईएम रोड और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा तक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों लोगों को सुबह और शाम घंटों जाम में फंसना पड़ता है, लेकिन अब इस नई व्यवस्था से सफर आसान होने की उम्मीद है.
ट्रैफिक सर्वे में सामने आया समाधान
शहर में जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक सर्वे किया था. इस सर्वे में यह बात सामने आई कि अगर मड़ियांव फ्लाईओवर से भिठौली फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड बना दी जाए, तो दोनों फ्लाईओवर के बीच लगने वाला भारी जाम खत्म हो सकता है. दरअसल, अभी इस हिस्से में कुछ सौ मीटर की सामान्य सड़क है, जहां पीक ऑवर में वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा हो जाता है. यही वजह है कि सुबह और शाम के समय यहां लंबा जाम लग जाता है.
अभी कैसे लगता है जाम?
मौजूदा स्थिति में सीतापुर की तरफ से आने वाले वाहन अयोध्या रोड जाने के लिए पहले भिठौली फ्लाईओवर से नीचे उतरते हैं. इसके बाद उन्हें कुछ दूरी तक सामान्य सड़क से गुजरना पड़ता है और फिर मड़ियांव फ्लाईओवर पर चढ़कर आगे निकलते हैं. इसी तरह फैजाबाद रोड की ओर जाने वाले वाहन भी पहले सामान्य सड़क से होते हुए भिठौली फ्लाईओवर पर चढ़ते हैं. दोनों फ्लाईओवर के बीच यही कुछ सौ मीटर का हिस्सा सबसे ज्यादा परेशानी वाला बन जाता है. पीक ऑवर में यहां वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती है और जाम लग जाता है.
कई इलाकों तक फैल जाता है जाम
कई बार जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि यह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से लेकर मड़ियांव फ्लाईओवर होते हुए भिठौली तिराहे तक पहुंच जाती है. जाम को खुलवाने में काफी समय लग जाता है और वाहन रेंगते हुए चलते हैं. इसका असर आसपास के इलाकों पर भी पड़ता है और लोगों को रोजमर्रा के सफर में भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है.
एलिवेटेड रोड से क्या होगा फायदा
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अगर मड़ियांव और भिठौली फ्लाईओवर के बीच एलिवेटेड रोड बन जाती है, तो सीतापुर राजमार्ग से आने-जाने वाले वाहन सीधे निकल सकेंगे. उन्हें नीचे की स्थानीय सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे जाम बनने की मुख्य वजह ही खत्म हो जाएगी. इसका सीधा फायदा आईआईएम रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा और मड़ियांव फ्लाईओवर के आसपास रहने वाले लोगों को मिलेगा, जो बिना जाम के आराम से आ-जा सकेंगे.
पीक ऑवर की परेशानी होगी खत्म
फिलहाल इस रास्ते पर सुबह और शाम के पीक ऑवर में वाहन अक्सर जाम में फंस जाते हैं. कई बार इसका असर टेढ़ी पुलिया तक दिखाई देता है. जब यहां जाम लगता है, तो टेढ़ी पुलिया की ओर मुड़ने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम जाती है. एलिवेटेड रोड बनने से इस पूरे इलाके में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को रोज-रोज जाम की परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement