'हाथी निकलता है.. कुत्ते भौंकते हैं’, अनिरुद्धाचार्य से एक्ट्रेस ने पूछा गाली देने वालों से कैसे निपटें, मिला ये जवाब
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव हाल ही में महाराज अनिरुद्धाचार्य से मिलने उनके आश्रम पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने महाराज से ऐसा सवाल किया जिसके जवाब में उन्होंने हाथी और कुत्ते वाली कहावत का जिक्र करते हुए बड़ी बात कह दी.
Follow Us:
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव पिछले कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है. हाल ही में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें वो एक्ट्रेस की कमर को स्टेज पर सभी लोगों के सामने टच करते हुए नज़र आए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था, जहां एक तरफ़ पवन सिंह को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं कुछ लोगों ने अंजलि राघव को भी ट्रोल किया था.
हालांकि इसके बाद अंजिल सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पवन सिंह के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर की थी, वहीं बाद में पवन सिंह ने भी हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव माफी माँग ली थी और ये मामला सुलझ गया था.
‘जलने वाले लोग कई मीम्स मार्केटिंग करवाते हैं’
वहीं अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जैसे सवाल करती दिख रही हैं, इस दौरान अनिरुद्धाचार्य ने जो जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, दरअसल अंजलि राघव ने सवाल किया, “मैं हरियाणवी एक्ट्रेस हूं. कई बार क्या होता है कि काफी जलने वाले लोग कई मीम्स मार्केटिंग करवाते हैं, जो खिलाफ होते हैं. मीम्स बनवाते हैं. अलग-अलग लिखकर कुछ भी डाल देते हैं. तो मेरा सवाल है कि उन्हें मुड़कर जवाब देना चाहिए या फिर उन्हें इग्नोर करना चाहिए?”
हाथी चला बाजार, कुत्ते लगे हजार
वहीं एक्ट्रेस की बात का जवाब देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने हाथी और कुत्ते वाली कहावत का जिक्र करते हुए कहा, “एक कहावत याद कर लो... हाथी चला बाजार, कुत्ते लगे हजार. हाथी अपनी मस्ती से जब चलता है ना तो कुत्ते भौं-भौं करते ही हैं. इसलिए कुत्तों को क्या जवाब देना. कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं है. अपनी मस्ती से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते चलने की जरूरत है. कभी लड़ाई- झगड़े में मत उलझो. कौन मीम्स बना रहा. कुछ भी कर रहा है. देख तो आपको ही रहा है.”
इसके बाद अंजलि राघव ने कहा, 'हा जी. बस मै यही सोचकर थोड़ा शांत हो जाती हूं लेकिन कई बार दिल में बेचैनी सी होती है कि...
क्या माता सीता को लोगों ने बोलने से छोड़ा?
वहीं अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “परेशान न होइए. अच्छे काम करते रहिए और आगे बढ़ते रहिए. लोगों ने किसे छोड़ा. क्या माता सीता को लोगों ने बोलने से छोड़ा? लोग खाए बिना रह सकते हैं लेकिन बोले बिना नहीं रह सकते. सीता मां को भी बोला लोगों ने. इसलिए उनका काम है आलोचना करना, बोलना और आपका काम है अच्छे काम करना. करते रहो.”
पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी थी माफी
बता दें कि कमर टच करने के मामले में पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांग ली थी. पवन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, था “अंजलि जी बिजी शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्हवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए भी क्षमा प्रार्थी हूं.”
पवन सिंह के माफी मांगने के बाद क्या बोलीं थी अंजलि?
वहीं पवन सिंह के माफी मांगने के बाद अंजलि ने भी उनकी की माफी पर रिएक्ट किया था उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार की माफी वाली पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था “पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं. जय श्री राम”
बिना मर्जी के कमर टच करना पवन सिंह को पड़ा था भारी
बता दें कि पवन सिंह लखनऊ में एक इवेंट में गए थे. इस इवेंट में उनके साथ अंजलि राघव भी पहुंची थी. इवेंट के दौरान पवन लगातार अंजलि की कमर छूते नज़र आए थे. अंजलि इस दौरान काफी असहज महसूस कर रहीं थी. हालांकि उन्होंने इवेंट के दौरान कुछ रिएक्ट नहीं किया था. बाद में वीडियो जारी कर अपनी नाराजागी ज़ाहिर की थी.
#BREAKING : Haryanvi Actress Anjali Raghav Accuses Pawan Singh of Misconduct at Lucknow Event
— upuknews (@upuknews1) August 30, 2025
Haryanvi actress Anjali Raghav has come forward with allegations against Bhojpuri actor Pawan Singh, sharing a video about an incident at a Lucknow event.
Anjali explained that while… pic.twitter.com/IYcsMu3UjZ
वीडियो जारी कर अंजिल राघव ने जताई थी नाराजगी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था, जहां कुछ लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल किया था, वहीं कुछ लोगों ने अंजिल राघव की आलोचना की थी. जिसके बाद अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर इस मामले की पूरी जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी थी.
‘इस तरह से पब्लिक में छूए जाने से मैं खुश होंगी’
अंजलि राघव ने वीडियो में कहा था, 'मैं पिछले दो दिन से डिस्टर्ब हूं. आपको क्या लगता है कि इस तरह से पब्लिक में छूए जाने से मैं खुश होंगी? जब बाद में मैंने अपनी टीम मेंबर से पूछा कि क्या कुछ लगा है क्या तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं लगा था. तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था. गुस्सा आया और रोना भी आया. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं? क्योंकि वहां सब उनका फैन बेस था. उनको भगवान बोल रहे थे और खुद को भक्त बोलकर उनके पैरों में गिर रहे थे लोग.'
‘मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी’
यह भी पढ़ें
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं ऐसे किसी लड़की को उसकी परमिशन के बिना छूने के सपोर्ट में नहीं हूं. ये बहुत गलत है. अगर ये हरियाणा में हुआ होता तो जवाब देने की जरुरत नहीं पड़ती. मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें