Advertisement

‘लेक्चर मत दो’, नये CJI ने पहले ही दिन वकील को झाड़ा !

जस्टिस चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट के बाद अब CJI के तौर पर संजीव खन्ना ने शपथ ले ली है। कार्यकाल के पहले ही दिन उन्होंने ऐसे तेवर दिखाये कि हर कोई सन्न रह गया। संजीव खन्ना ने ग़ुस्से में कहा- आप हमें तेवर मत दिखाओ।

13 Nov, 2024
( Updated: 13 Nov, 2024
11:23 PM )
‘लेक्चर मत दो’, नये CJI ने पहले ही दिन वकील को झाड़ा !

जस्टिस DY चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद नए CJI के तौर पर संजीव खन्ना ने शपथ ली है। देश के 51वें चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया और पहले ही दिन ये भी बता दिया कि वो किन तेवरों के साथ काम करने वाले हैं। जो लोग अब तक चंद्रचूड़ को सख़्त CJI कहा करते थे वो संजीव खन्ना के इन तेवरों को देख हैरान हैं। हैरान हों भी क्यों ना ? CJI संजीव खन्ना ने कार्यवाही के पहले ही दिन वरिष्ठ वकील को ये कहकर फटकार दिया कि हम आपका लेक्चर सुनने नहीं आये हैं।


दरअसल जस्टिस पी.वी संजय कुमार के साथ संजीव खन्ना एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। सामने थे वरिष्ठ वकील मैथ्यू नेदुमपारा। सुनवाई के दौरान मैथ्यू नेदुमपारा ने अचानक कुछ ऐसा कह दिया जो कि CJI जस्टिस खन्ना को पसंद नहीं आया। CJI इतने ज़्यादा नाराज़ हो गये कि उन्होंने कोर्ट में सबके सामने वरिष्ठ वकील मैथ्यूज़ नेदुमपारा से कह दिया कि हम आपका लेक्चर सुनने नहीं आये हैं।



अब आप लोग ये जानना चाह रहे होंगे कि आख़िर मैथ्यू नेदुमपारा ने ऐसा भी क्या कह दिया कि नए CJI तमतमा गये। दरअसल सुनवाई के दौरान मैथ्यू नेदुमपारा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट आम वकीलों के भी होना चाहिये। यहां पर सिर्फ़ अंबानी अडानी के मामलों का फ़ैसला निर्धारित और निश्चित तरीक़े से होना चाहिये। CJI और मैथ्यू नेदुमपारा के बीच की बातचीत को ग्राफ़िक्स के ज़रिए समझिये।

बस फिर क्या से बात सुनकर CJI भड़क गये और फिर उन्होंने साफ़ शब्दों में कह दिया "हम यहां पर आपका लेक्चर सुनने नहीं आये हैं। दिक़्क़त है तो कृपया DRT में जाएं।


वैसे आपको यहां पर एक और बात जान लेनी चाहिये वकील नेदुमपारा को लेकर। दरअसल ये वही वरिष्ठ वकील हैं जिनकी अभी कुछ महीने पहले सुनवाई के दौरान पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ से भी तीखी बहस हो गई थी। हालात उस वक़्त इतने ख़राब हो गये थे कि वकील साहब को कोर्ट रूम से हटाने के लिए डीवाई चंद्रचूड़ ने मार्शल बुलाने का आदेश दिया था। चंद्रचूड़ ने वकील नेदुमपारा पर कार्यवाही में बाधा डालने की बात भी कही थी।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें