रोहिणी आचार्य के पोस्ट को लेकर दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा-परिवार के बारे में सोचें
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह पूरी तरह पारिवारिक और निजी मामला है, मार्मिक भी है, इसलिए हम लोग ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते.
Follow Us:
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार में चल रही अनबन पर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनके परिवार में लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. मुझे लगता है कि लालू यादव, राबड़ी देवी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पहले अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए, बाकी सब बाद में.
लालू परिवार में विवाद पर बोले दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल की ये प्रतिक्रिया पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सामने आई. इस पोस्ट में रोहिणी ने बेटियों के समान अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह पूरी तरह पारिवारिक और निजी मामला है, मार्मिक भी है, इसलिए हम लोग ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते.
ई-सिगरेट मामले पर भी दी प्रतिक्रिया
संसद में ई-सिगरेट मामले पर उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और बड़ी घटना है. पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. टीएमसी के सांसद ने भी माना कि गलती हुई है. सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं किया जा सकता. कानून को सख्ती से लागू करना चाहिए.
ममता बनर्जी के बयान पर दिलीप जायसवाल का तंज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि ममता बनर्जी सत्ता के नशे में हैं, वे सब कुछ भूल गई हैं. सत्ता हथियाने के लिए विदेशी नागरिकों व घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में डलवाना चाहती हैं. देश की जनता ऐसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी.
वहीं बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी रोहिणी आचार्य के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बेटियों को कानून के तहत पूरे अधिकार प्राप्त हैं और हमारी सरकार ने उन्हें पहले से ही ये अधिकार दिए हैं. बेटियों को बेटों के बराबर अधिकार हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें (रोहिणी आचार्य) को सोशल मीडिया पोस्ट कर ये बात कहनी पड़ रही है. अशोक चौधरी ने कहा कि आज के समय में बेटियां बेटों से कहीं अधिक आगे हैं और उनका महत्व भी अधिक है. बेटे-बेटियों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.
"बेटियों को पूरे अधिकार, पोस्ट करना दुर्भाग्यपूर्ण"
ई-सिगरेट मामले पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है. संसद में नियमों और अनुशासन का पालन करना चाहिए. दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सांसद से अनुशासन की उम्मीद की जाती है. पान खाकर थूकना और सिटिंग एरिया में स्मोकिंग करना बहुत खराब सोच को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें
इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्री संजय सिंह ने रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर कहा कि एक अभिभावक के तौर पर उन्होंने नीतीश कुमार से अपनी बात रखी है. उन्होंने ये भी कहा कि जैसे बिहार में एनडीए की जीत हुई, वैसे ही बंगाल में भी हम जीतेंगे. एसआईआर की समय-सीमा बढ़ाए जाने पर संजय सिंह ने कहा कि बहुत सारी चीजें होती हैं और समयानुसार उसमें बदलाव होता है. ई-सिगरेट मामले पर उन्होंने कहा कि संसद के प्रत्येक सदस्य को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें