Delhi Weather: आंधी-बारिश या फिर चढ़ेगा पारा? जानिए आने वाले दिनों के लिए क्या है IMD का अपडेट
दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रुख, तेज आंधी और हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से मिली राहत. जानिए अगले हफ्ते दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा – लू चलेगी या होगी झमाझम बारिश? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Follow Us:
शनिवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में अचानक मौसम बदला. तेज आंधी और हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. सबसे तेज हवा दिल्ली एयरपोर्ट के पास चली, जिसकी रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटे रही. वहीं, मयूर विहार में सबसे ज्यादा 12.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्लीवालों को अब कुछ दिनों तक लू से राहत मिल सकती है.
• रविवार को आसमान में आंशिक बादल रहेंगे.
• दोपहर या शाम के समय 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
• अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
इसके बाद 19 से 23 मई के बीच दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई इलाकों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है.
शनिवार को कैसा रहा मौसम?
• शनिवार दोपहर करीब 2:45 से 3:30 बजे के बीच तेज आंधी आई.
• दिल्ली एयरपोर्ट के अलावा लोधी रोड पर 52 किमी, प्रगति मैदान और पीतमपुरा में 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.
• रिज इलाके में 7.8 मिमी और दिल्ली यूनिवर्सिटी में 7.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.
प्रदूषण में भी थोड़ा सुधार
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.3°C और न्यूनतम 24.3°C दर्ज किया गया.
प्रदूषण के मामले में भी सुधार देखने को मिला.
• सीपीसीबी(Central Pollution Control Board) के 'समीर' ऐप के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 157 था, जो मध्यम श्रेणी में आता है।
• गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की हवा की स्थिति भी मध्यम रही.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें