दिल्ली: प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में लहराए गए हिड़मा के पोस्टर… लाल सलाम के नारे लगे, 20 से ज्यादा अरेस्ट
दिल्ली पुलिस का दावा है कि पुलिस जब प्रदर्शन स्थल पहुंची तो उस पर पेपर स्प्रे किया गया. इस दौरान दोनों के बीच झड़प भी हुई.
Follow Us:
दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के खिलाफ इंडिया गेट पर जारी प्रदर्शन उस वक्त हंगामे की भेंट चढ़ गया जब इसमें नक्सली माडवी हिड़मा के पोस्टर लहराए गए. इन पोस्टरों में हिड़मा को आदिवासी स्वंतत्रता सेनानी की तरह पेश किया गया था.
राजधानी दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. साफ हवा के लिए बनी दिल्ली को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने सरकार की कोशिशों को नाकाम बताया है. प्रदूषण के गंभीर खतरों को देखते हुए लोगों ने सरकार के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में हिड़मा के पोस्टर लहराए गए. इतना ही नहीं हिड़मा की तुलना आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा से की गई. उसे जल, जंगल और जमीन का रखवाला बताते हुए अमर रहे के नारे लगाए गए. पोस्टरों में ‘माडवी हिडमा को लाल सलाम’ जैसे नारे भी लिखे हुए थे.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
दिल्ली पुलिस का दावा है कि पुलिस जब प्रदर्शन स्थल पहुंची तो उस पर पेपर स्प्रे किया गया. इस दौरान दोनों के बीच झड़प भी हुई. जिसमें 3 से 4 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दो थानों में FIR दर्ज की है. साथ ही साथ कई लोगों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया है.
नक्सलियों से लिंक का आरोप
दिल्ली पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी पूरी तैयारी के साथ आए थे. बार-बार रोकने के बाद भी नक्सली कमांडर हिड़मा के समर्थन में नारेबाजी की गई जो दर्शाता है कि प्रदर्शनकारी पूरी तैयारी के साथ आए थे. अब उनके नक्सली लिंक के एंगल से भी जांच होगी. पुलिस ने सवाल उठाया, प्रदर्शन प्रदूषण पर था फिर इसमें नक्सलियों से जुड़े नारे क्यों लगाए जाने लगे?
आरोपियों के वकील ने क्या कहा?
वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों के वकील ने बचाव करते हुए कहा, यह पढ़े लिखे बच्चे है, इन्होंने एयर क्वालिटी को जल जंगल जमीन से जोड़ा. फिर इनके साथ अपराधियो जैसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है? आरोपियों के वकील ने कहा FIR में कहीं भी नक्सलवाद की बात नहीं की गई है. प्रदर्शन रोकने पहुंची टीम ने छात्रों को घसीटकर हटाया. इस दौरान पुलिस उन्हें वैन में भरती हुई नजर आई. इसी दौरान हाथापाई भी हुई.
नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा पर था एक करोड़ का ईनाम
नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा पर एक करोड़ रुपए का इनाम था. सुरक्षाबलों ने 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश के जंगलों में उसे मार गिराया. वह करीब ढाई दशक से छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक्टिव था और 26 बड़े हमलों को अंजाम दिया था.
बात दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की करें तो यहां हर दिन हवा की क्वालिटी बद से बदतर होती जा रही है. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार छिड़काव जैसे उपायों से प्रदूषण को कम करने की कोशिश कर रही है. जिस पर सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली-NCR में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. 20 नवंबर को दिल्ली में AQI 506 दर्ज किया गया था जो खतरनाक श्रेणी में आता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement