Advertisement

'भ्रम और गुमराह करने की साज़िश...', तेजस्वी यादव की चुनाव आयोग पर कथित गलतबयानी पर भड़के युवा चेतना के प्रमुख रोहित सिंह, की माफी की मांग

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग पर दिए गए बयान और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के दावे पर युवा चेतना के प्रमुख रोहित सिंह ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने भ्रम और गुमराह करने की कोशिश को लेकर तेजस्वी से माफ़ी की मांग की है.

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए SIR प्रक्रिया पर राजनीति तेज है. बयानबाजी का दौर भी जारी है. आयोग ने मतदाता वोटर्स लिस्ट का मसौदा जारी कर दिया है. पहली लिस्ट भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड भी हो गई है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाया कि उनका नाम भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है, वो चुनाव कैसे लड़ेंगे? हालांकि EC ने बिना देर किए तेजस्वी के इस आरोप का खंडन कर दिया और बता दिया कि उनका नाम किसी नंबर पर है.

'गुमराह करना बंद करें तेजस्वी यादव'
तेजस्वी के इसी दावे पर युवा चेतना के प्रमुख रोहित सिंह ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब भ्रम फैलाने की राजनीति बंद होनी चाहिए. रोहित ने कहा कि तेजस्वी यादव को SIR यानी संवैधानिक प्रक्रियाओं, संस्थाओं, चुनाव आयोग और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और इस पर सस्ती राजनीति करना बंद करना चाहिए.

'सहानुभूति बटोरने और संस्थाओं की छवि धूमिल करने का प्रयास'
रोहित कुमार सिंह ने चुनाव आयोग के बयान को आगे बढ़ाते हुए साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में स्पष्ट रूप से मौजूद है और इस संबंध में जो भी बातें तेजस्वी द्वारा कही जा रही हैं, वे पूरी तरह से झूठ हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का झूठ अब जनता के सामने आ चुका है और उनकी रणनीति केवल सहानुभूति बटोरने और संवैधानिक संस्थाओं की छवि धूमिल करने की है.

'बिहार की जनता से माफ़ी मांगें तेजस्वी यादव'
चुनाव आयोग को बदनाम करने के तेजस्वी के प्रयासों पर भी रोहित ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जानबूझ कर एक संस्थान को बदनाम कर रहे हैं, जो लोकतंत्र की रीढ़ है. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी को झूठ बोलने के लिए बिहार की जनता और चुनाव आयोग से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

'नहीं बनेगी परिवारवाद की सरकार!'
रोहित कुमार सिंह ने दावा किया कि अब बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव के विचारों वाली राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब कभी लालू विचारधारा की सरकार नहीं बनेगी क्योंकि जनता अब विकास और पारदर्शिता चाहती है, न कि जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति. रोहित ने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में जनता लालू-तेजस्वी गठबंधन को पूरी तरह खारिज कर देगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE