Advertisement

दम है तो बिना CISF के आओ, वापस लौट नहीं...TMC MP कल्याण बनर्जी की सुवेंदु अधिकारी-सुकांत मजूमदार को खुली धमकी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा नेताओं सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार को खुली धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ये नेता सच में जनता के बीच अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं, तो उन्हें CISF सुरक्षा छोड़कर डांकोनी (Dankuni) आएं, फिर हम भी देखते हैं कि वो वापस लौट भी पाते हैं या नहीं.

Created By: केशव झा
04 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:29 AM )
दम है तो बिना CISF के आओ, वापस लौट नहीं...TMC MP कल्याण बनर्जी की सुवेंदु अधिकारी-सुकांत मजूमदार को खुली धमकी

चुनावी हिंसा और प्रतिशोध की राजनीति के लिए मशहूर पश्चिम बंगाल में तीन स्तरीय SIR के शुरू होने से पहले एक बार फिर बयानबाजी और धमकियों का दौर शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने बीजेपी के दो कद्दावर नेताओं को धमकी दी है. उन्होंने ऑन कैमरा LoP सुवेंदु अधिकारी और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को खुली चुनौती दी है.

उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी के नेता सच में जनता के बीच अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं तो अपनी CISF सुरक्षा छोड़कर डांकोनी (Dankuni) आएं, फिर 'देखते हैं वे यहां से लौट भी पाते हैं या नहीं.' TMC सांसद ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार को धमकी भरे अंदाज में ललकारते हुए कहा कि, 'अगर दम है तो बिना CISF सुरक्षा के डांकोनी आएं...आए, आए, हम भी यहीं हैं... वापस नहीं लौट पाएंगे.

अब कल्याण बनर्जी की धमकी वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आपको बताएं कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों बिहार की तरह पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में होने जा रहे SIR पर राज्य की सियासत गर्म है.

SIR पर बीजेपी-TMC में रार

TMC इसके विरोध में मंगलवार को बड़ी रैली निकालने का ऐलान किया है. वहीं सुवेंदु लगातार ममता सरकार पर हमलावर रहे हैं. इससे पहले दो दिन पूर्व उन्होंने पुलिस पर सरकार के इशारे पर हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप लगाया था. 

सुवेंदु ने कृष्णानगर में हुए एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि, "कृष्णानगर में जगद्धात्री पूजा के दौरान विसर्जन के समय, कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अमलेंदु बिस्वास के मुंह से निकली भाषा, हिंदुओं पर अन्यायपूर्ण अत्याचार करते हुए, यह दर्शाती है कि ममता बनर्जी का पुलिस प्रशासन हिंदुओं को किस नजर से देखता है."

SIR को लेकर पश्चिम बंगाल में घमासान!

पश्चिम बंगाल में तीन चरण वाली संशोधन प्रक्रिया का पहला चरण भी शुरू हो रहा है. पहले चरण में बूथ-लेवल अधिकारी (बीएलओ) वोटर डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए एन्यूमरेशन फॉर्म लेकर हर घर जाएंगे. इसी के विरोध में TMC राज्य की जनता को लामबंद करने की कोशिश कर रही है. वहीं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में बीजेपी की रैली का नेतृत्व करने वाले हैं. इस रैली में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि तृणमूल कांग्रेस किस तरह रिवीजन एक्सरसाइज के बारे में डर और गलतफहमियां फैला रही है.

तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों से इतर कल्याण बनर्जी के बयान ने राज्य की सियासत गरमा दी है. बीजेपी ने उनके “उत्तेजक और धमकी भरे बयानों” पर कार्रवाई की मांग की है. 

कौन हैं कल्याण बनर्जी!

यह भी पढ़ें

आपको बताएं कि कल्याण बनर्जी! TMC के दिगग्ज और ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में शुमार किए जाते हैं. कल्याण बनर्जी पेशे से वकील रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से पश्चिम बंगाल के सेरामपुर (श्रीरामपुर) निर्वाचन क्षेत्र से चार बार के सांसद हैं. 2024 के आम चुनावों में वे 18वीं लोकसभा के लिए फिर से जीत कर संसद पहुंचे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें