Advertisement

CM योगी ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर दी बड़ी जानकारी, बताया PM मोदी ने क्या कुछ कहा ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बारे में जानकारी दी।

29 Jan, 2025
( Updated: 29 Jan, 2025
12:52 PM )
CM योगी ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर दी बड़ी जानकारी,  बताया PM मोदी ने क्या कुछ कहा ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। अभी हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने यह भी जानकारी साझा किया कि इस घटना को लेकर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार बार फोन पर बात हुई है। 


 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज 

सीएम योगी ने कहा, प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना घटी है, वह बैरिकेड को फांदने के कारण हुई है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन सबके सहयोग के लिए तत्पर है। " उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, "मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं। मैं सभी से कहूंगा कि वह जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं हैं, सभी श्रद्धालु वहां जाने से बचें। सकुशल स्नान कराना हमारी प्राथमिकता है। प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है, इसलिए पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और उसके बाद ही संत स्नान करेंगे।"


अखाड़े करेंगे पवित्र स्नान 

सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हादसे के बारे में जानकारी ली है। मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा संतों से भी बात की गई है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, " विभिन्न अखाड़ों के संतों ने विनम्रतापूर्वक कहा है कि श्रद्धालु पहले पवित्र स्नान करें और भीड़ कम होने पर अखाड़े पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे। संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर काफी भीड़ है। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को सिर्फ संगम नोज की ओर जाने की जरूरत नहीं है। श्रद्धालुओं को अपने नजदीकी घाटों पर पवित्र स्नान करना चाहिए। हम घायल व्यक्तियों का उचित उपचार सुनिश्चित कर रहे हैं। रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक वापस ले जाने के लिए विशेष रेलगाड़ियों का आयोजन किया है।"


बताते चले कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने इसकी जानकारी भी दी। भगदड़ के बाद सीएम योगी ने प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था।इसमें उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें