Advertisement

मुर्शिदाबाद हिंसा पर ममता बनर्जी ने BJP पर फिर साधा निशाना, मौलवियों से मुलाकात के बाद बोलीं- रामनवमी पर इनकी साजिश हुई नाकाम

एम ममता ने बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम मौलवियों और इमामों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी पर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री हिंदुस्तान को बदल नहीं सकते, हम हिंदू-मुस्लिम नहीं होने देंगे.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ वक्फ कानून हुई हिंसा के बाद बीजेपी के निशाने पर आई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब बीजेपी पर बड़ा पलटवार किया है. सीएम ममता ने बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम मौलवियों और इमामों के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी पर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री हिंदुस्तान को बदल नहीं सकते, हम हिंदू-मुस्लिम नहीं होने देंगे. इसके अलावा उन्होंने माना कि मुर्शिदाबाद के कुछ इलाके अशांत रहे, कुछ घटनाएं हुईं लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया.


बीजेपी ने कारवाई हिंसा: ममता बनर्जी 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर हिंसा करवाने का आरोप लगाते हुए कहा " बीजेपी बाहर का गुंडा लेकर ये हिंसा कारवाई है, बीजेपी की रामनवमी पर हिंसा करवाना चाहती थी लेकिन आप लोगों ने ऐसा नहीं होने दिया." ममता ने वक्फ कानून पर विरोध करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहीं "विरोध करती है स्टेडियम में करिए कोई मना नहीं कर रहा लेकिन बाहर मत करिए,  मैं हर धर्म के सम्मान की बात करती हूं. हम राज्य में हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे, मैं हाथ जोड़कर शांति की अपील करती हूं.इमाम लोगों को अपने मुस्लिम समुदाय से शांति की अपील करनी होगी, बीजेपी के चाल में फसने के मतलब आपका खाना भी बंद हो जाएगा." उन्होंने यह भी कहा "अगर वक्फ एक्ट में बदलाव करना है तो आपने संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? इस एक्ट को दो तिहाई बहुमत से पास होना चाहिए. सिर्फ़ बहुमत से पास नहीं होता। जब संविधान संशोधन होता है तो दो तिहाई बहुमत से होता है, सिर्फ़ बहुमत से नहीं, लेकिन आपने चाल चली। संविधान संशोधन करने की बजाय आप बिल ले आए."


ममता बनर्जी ने कहा, "मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर थोड़ी बहुत घटनाएं जरूर हुई है, लेकिन इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि टीएमसी ने वक्फ कानून के खिलाफ संसद में सबसे मुखर होकर लड़ाई लड़ी, लेकिन अफवाहें फैलाकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है. इसके अलावा ममता बनर्जी ने भाजपा पर बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा का आरोप लगाया. बोलीं, "मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी.  घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? बॉर्डर की जिम्मेदारी बीएसएफ की है.  राज्य सरकार के पास बॉर्डर संभालने की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए झूठी खबरें पकड़ी हैं। मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं."


मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "क्या अब आपके(भाजपा) पास अकेले बहुमत है? आपके पास नहीं है, फिर भी आप ये सब करते हैं. आज देखिए, चंद्रबाबू नायडू चुपचाप बैठे हैं. नीतीश बाबू चुपचाप बैठे हैं, पूरा समर्थन दे रहे हैं। क्यों? क्योंकि भाजपा उन्हें कुछ शक्ति दे देगी. क्या आप इस शक्ति के लिए अपना दिल और खून भी दे देंगे? क्या आपको उन्हें वोट देना चाहिए था?"


ममता बनर्जी ने झाड़ा पल्ला

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी के उस दावे को पूरी तरह ख़ारिज किया, जिसमें TMC पर ये आरोप लगाया जा रहा था कि मुर्शिदाबाद की हिंसा ममता बनर्जी के इशारें पर हुई है. उन्होंने कहा "टीएमसी वक्फ को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा "अगर उनकी पार्टी जिम्मेदार होती, तो टीएमसी नेताओं के घरों को निशाना नहीं बनाया जाता." प्रदेश सरकार हमेशा वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ खड़ी रही है और मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है."



सीएम ममता ने आगे कहा कि हम रवींद्रनाथ ठाकुर की विचारधारा में विश्वास करते हैं. उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, "मैं केंद्र की मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट को पारित कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की?"सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इन लोगों को केवल सत्ता की परवाह है. हम जब तक रहेंगे, किसी भी कीमत पर हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि यदि ये बंगाल में जीत गए, तो आपका खाना-पीना बंद कर देंगे. उन्होंने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वे राज्य में ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. शांति रहेगी, तो हम सब खुशी से रहेंगे। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब भाई-भाई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →