Advertisement

Switzerland से CM Fadnavis ने खेला ऐसा मास्टस्ट्रोक ! Maharashtra बन जाएगा 1 ट्रिलियन की इकोनॉमी ?

BMC समेत 29 महानगरपालिका में महायुति के शानदार प्रदर्शन के बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सितारे सातवें आसमान पर हैं। इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाइये कि अब सीएम ने महाराष्ट्र में निवेश लाने के लिए बड़ी छलांग लगाई है और सीधा विदेश पहुंच गये हैं। विकास के मुद्दे पर NDA को जीत दिलाने वाले फडणवीस अब और काम लाने, और निवेश लाने रुख़ कर चुके हैं स्विजरलैंड का।

यह भी पढ़ें

Advertisement

Advertisement

अधिक →