सचिव समिति बैठक में CM Dhami, सचिवों को दिए दिशा निर्देश
सचिव समिति की बैठक में उतराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।धामी से पहले कोई भी मुख्यमंत्री इस बैठक का हिस्सा नहीं बना है। सीएम धामी ने राज्य हित से जुड़ी योजनाओं के नीति -निर्धारण और सरकार द्वारा संचालित जनकलयाणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सचिव के महत्वपूर्ण भूमिका की बात कही। सीएम धामी ने सचिव को सरकार औऱ जनता के बीच का सेतु भी बताया। और कहा कि शासन-प्रशासन एक ही सिक्के के दो पहलू होते है।
Follow Us:
सीएम धामी ने राज्य हित से जुड़ी योजनाओं के नीति -निर्धारण और सरकार द्वारा संचालित जनकलयाणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सचिव के महत्वपूर्ण भूमिका की बात कही। सीएम धामी ने सचिव को सरकार औऱ जनता के बीच का सेतु भी बताया और कहा कि शासन-प्रशासन एक ही सिक्के के दो पहलू होते है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर क्षेत्र में विकास के साथ आम लोगों के जीवन स्तर को अच्छा करने के लिए सबको साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने बैठक में आगे कहा कि -योजनाओं के बेहतर तरह से कार्य करन के लिए पूरा एक्शन प्लान बनाया जाना चाहिए।सरकार की योजनाओं और निर्णयों का प्रभाव करोड़ों लोगों के जीवन पर पड़ता है अत: योजनाओं और निर्णयों में राष्ट्रहित और जनहित पहली प्राथमिकता में होना चाहिए।
सचिवों को सीएम धामी का निर्देश
- विभागों के रिक्त पदों का अधियाचन शीघ्र आयोगों को भेजे जाएं
- सुनिश्चित कार्ययोजना के साथ आगामी दो सालों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए
- नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों में जिन इंडिकेटरों में हमें सुधार की आवश्यकता है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- राज्य में मितव्ययिता पर विशेष ध्यान दिया जाए
- राजस्व वृद्धि के साथ आवश्यक व्ययों को कैसे नियंत्रित किया जाए, इस दिशा में कार्य होना आवश्यक है।
- लाभार्थियों को योजनाओं का जल्द लाभ देना सुनिश्चित करें
उन्होंने अपने X handle पर भी बैठक को लेकर एक पोस्ट किया और इससे जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि सचिव के साथ बैछक में क्या कुछ खास रहा और क्या कुछ दिशा निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। इधर ये बैठक राज्यहित के लिहाज से काफ अहम माना जा रहा है। योजनाओं से लेकर तमाम बिंदुओं पर बातचीत हुई और इसका हल निकालने को लेकर सचिवों ने भी सुझाव दिए है।
सचिवों के सुझाव
- राजस्व क्षमता में वृद्धि करने और पूंजीगत व्यय को कम करने
- वृद्ध लोगों को ध्यान में रखकर योजना बनाने
- निराश्रित गोवंश की सुरक्षा के लिए कारगर उपायों करने
- साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने
- किसानों के हित के लिए काम करने
- गांवों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने
- पुलिस और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारियां तय किए जाने
खूबसुरत और विकसित भारत के निर्माण का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखते है और उनके इस सपने को साकार करने में हर एक देशवासी लगा हुआ है। देश विकसीत तभी बनेगा जब राज्य विकसित होगा और अपने राज्य को विकसीत करने की कसम जिस तरह से सीएम धामी ने खाई है। उसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द उतराखंड एक Smart State बनकर उभरेगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement