Advertisement

बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भावुक हुई CM आतिशी, कहा-'गालियां देकर वोट मांग रहे'

बिधूड़ी के बयान पर ख़ुद सीएम आतिशी का बयान सामने आया है। इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री आतिशी भावुक भी हो गई। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता एक शिक्षक हैं वो इतने बीमार रहते हैं कि चल नहीं पाते है। चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग को गाली देने पर उतर आयेंगे।

06 Jan, 2025
( Updated: 07 Jan, 2025
03:38 PM )
बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भावुक हुई CM आतिशी, कहा-'गालियां देकर वोट मांग रहे'
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष के बीच बयानबाज़ी अपने चरम पर है। इस बीच कई ऐसे बयान भी सामने आ रही है जो वर्तमान राजनीति को सबसे निचले स्तर पर ला दिया है। दरअसल बीजेपी के कालकाजी विधानसभा सीट प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी लगातार विवादित बयान दे रहे है। पहले बिधूड़ी ने कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया बाद में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसकी राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के अलावा आम जनता भी निंदा कर रही है। बिधूड़ी के बयान पर ख़ुद सीएम आतिशी का बयान सामने आया है। इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री आतिशी भावुक भी हो गई। उन्होंने कहा है कि  मेरे पिता एक शिक्षक हैं वो इतने बीमार रहते हैं कि चल नहीं पाते है। चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग को गाली देने पर उतर आयेंगे। 


गालियां देकर वोट मांग रहे बिधूड़ी 

भावुक मन से मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा कि 'रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे है। वो बताएं कालकाजी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाके के लिए क्या किया। वो ये दिखाए न कि उनके दस साल का काम था वो मेरे पांच साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था। उसके आधार पर वोट मांगें.'' सीएम आतिशी ने आगे कहा, ''रमेश बिधूड़ी कहें कि आतिशी ने अगर एक सड़क बनवाई तो मैंने दस सड़कें बनवाई। आतिशी ने अगर 100 सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो मैंने 1000 सीसीटीवी कैमरे लगवाए। आतिशी ने अगर हजार लाइट लगवाईं तो मैंने पांच हजार लाइट लगवाईं। वो मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। ये बहुत दुख की बात है।"


आतिशी को लेकर रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा था 

दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा, "आतिशी ने बाप बदल लिया. पहले ये मार्लना थीं अब सिंह हो गईं. इनके माता-पिता ने नौजवानों की हत्या करने के दोषी अफजल गुरु की फांसी की माफी के लिए याचिका दायर की थी।" इसके साथ ही उन्होंने संजय सिंह को ब्लैकिया कहा था। 


केजरीवाल ने भी बिधूड़ी के बयान पर दी थी प्रतिक्रिया 

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "भाजपा के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी।" दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर बयान दिया था। एक सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं। उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है।


बताते चले कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी चुनाव आयोग ने एलान तो नहीं किया है लेकिन क़यास इसस बात के पूरे है कि फ़रवरी के महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। यही वजह है की दिल्ली की सत्ता को पाने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी समेत कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियों को पूरा करते हुए अपने पत्ते खोलते हुए उम्मीदवारों के नाम का एलान करना शुरू कर दिया है। इस बीच अब चुनावी जनसभा और कार्यक्रमों के ज़रिए नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर बयानबाज़ी भी कर रहे है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें