Advertisement

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 17 लोगों की मौत, 50 बचाए गए...रेस्क्यू जारी

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है. इसमें एक लंगर के बह जाने की बात सामने आई है. बादल फटने से नदियां उफान पर आ गई हैं.

14 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
08:39 PM )
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 17 लोगों की मौत, 50 बचाए गए...रेस्क्यू जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे बादल फटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 लोगों के बचाए जाने की खबर हैं. हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं.

बादल फटने से अचानक आई बाढ़ 

जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आई है. यह घटना उस इलाके में हुई है, जहां इलाका मचैल माता यात्रा का शुरुआती प्वाइंट है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांव वाले इलाके में बड़े नुकसान की आशंका है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "अभी किसी के पास कोई आंकड़ा नहीं है, लेकिन वहां भारी नुकसान हो सकता है. इस इलाके में यात्रा के लिए छोटी दुकानें बनी थीं. गांव के लोग वहां मौजूद हैं."

मचैल यात्रा पर पड़ा असर

मचैल माता की यह वार्षिक तीर्थयात्रा हर साल अगस्त महीने में होती है और इस वर्ष यह यात्रा 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चल रही है. तीर्थ मार्ग जम्मू से किश्तवाड़ तक करीब 210 किमी लंबा है, जिसमें पड्डर से चशोटी तक 19.5 किमी की सड़क है, और उसके बाद श्रद्धालुओं को मचैल मंदिर तक 8.5 किमी की पैदल यात्रा करनी होती है. प्राकृतिक आपदा के कारण यात्रा पर फिलहाल असर पड़ा है और प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है.

स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर

घटना के बाद से जिला प्रशासन, SDRF और अन्य राहत एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मौसम विभाग द्वारा इस क्षेत्र में और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ सकती है.

वही किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने बचाव एवं राहत अभियान को तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिए हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "चशोती, किश्तवाड़ में बादल फटने से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान को तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए."

यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा है, "अभी-अभी सुनील कुमार शर्मा से एक जरूरी मैसेज मिलने के बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की. चशोती क्षेत्र में बादल फटने से भारी जनहानि हो सकती है. प्रशासन तुरंत हरकत में आया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जरूरी बचाव व चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है." केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें