Advertisement

बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ में मरने वालों की संख्या 11 पहुंची, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर से बुरी खबर सामने आ रही है. यहां RCB की जीत के बाद आयोजित हो रहे कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, जहां भगदड़ मच गई. इस दुखद हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम से अब इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. 

आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 का अपना पहला टाइटल जीत लिया है. इसके बाद बेंगलुरु में अपने फैंस के बीच आरसीबी ने जश्न मनाने का फैसला किया था. पहले यहां विक्ट्री परेड होना था, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने विक्ट्री परेड रद्द कर दिया है. जिसके बाद फैंस के बीच  इस पूरे आयोजन को चिन्नास्वामी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया था. 

कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. सरकार घायलों का मुफ्त इलाज भी कराएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →