Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 'रन फॉर यूनिटी' में लिया हिस्सा, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "आज 31 अक्टूबर है, हमारे देश के महान नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम भारत के सच्चे सपूत सरदार पटेल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व से उन्होंने स्वतंत्रता के बाद 562 से ज्यादा रियासतों को एकजुट कर भारत को एक महान राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. हम ऐसे महान व्यक्तित्व को नमन करते हैं."

Image_@vishnudsai

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लाल बहादुर चौक से शारदा चौक तक 'रन फॉर यूनिटी' में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र की एकता में उनके योगदान को याद किया.

मुख्यमंत्री ने  'रन फॉर यूनिटी' में लिया हिस्सा

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "आज 31 अक्टूबर है, हमारे देश के महान नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. इस अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम भारत के सच्चे सपूत सरदार पटेल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व से उन्होंने स्वतंत्रता के बाद 562 से ज्यादा रियासतों को एकजुट कर भारत को एक महान राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. हम ऐसे महान व्यक्तित्व को नमन करते हैं."

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

इससे पहले, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर आइए, एकता और अखंडता के संकल्प के साथ कदम मिलाएं. ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, शक्ति और संकल्प का प्रतीक है. अपने परिवार, मित्रों और साथियों के साथ इस अभियान में हिस्सा लें और सरदार पटेल जी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करें."

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "रन फॉर यूनिटी देश की विविधताओं में एकता का संदेश देता है. रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करता है. हम सभी भारतीय स्वस्थ रहेंगे, रन फॉर यूनिटी इस संदेश को भी देश में फैलाने का काम करती है."

उपमुख्यमंत्री ने दी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया और सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा, "एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि का आधार सरदार पटेल जी की सोच और उनके प्रयास हैं. सरदार पटेल जी के ओजस्वी और राष्ट्रवादी विचार हम भारतवासियों को सदैव देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे."

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पी 'भारत रत्न' सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं."

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →