'क्या तुम ऐसा कर सकते हो?', PM मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे के बाद ओवैसी ने शहबाज शरीफ-आसिम मुनीर को दी चुनौती
एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना अध्यक्ष आसिम मुनीर पर ओवैसी ने तंज कसा है. ओवैसी ने पीएम मोदी के वायु सेना केंद्र पहुंचने पर उन्होंने एक्स पर अपने एक ट्वीट में कहा, 'क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर, रहीम यार खान एयरबेस पर अपने लीज्ड चीनी विमान को उतार पाएंगे?'
Follow Us:
Will S Sharief & A Munir be able to land their Leased Chinese Aircraft at
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 13, 2025
Rahim Yar khan Airbase ?
Been training for years wondering when it’ll matter — and finally, real targets arrived!
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) May 13, 2025
PM Modi delivers again! 😂❤️ pic.twitter.com/3TCzA1kdiQ
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा कदम उठाया है. वह आदमपुर एयर बेस पहुंचकर बहादुर जवानों से मुलाकात की है. पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जवानों के बीच पहुंचे. उन्होंने एयरफोर्स के आला अधिकारियों से मुलाकात कर मौजुदा स्थिति पर विचार विमर्श किया. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने एयरफोर्स के बहादुर जवानों से भी मुलाकात की है. आदमपुर एयरबेस पर खुद जाकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया को भी मजबूत और फौलादी संदेश दिया है. मैसेज साफ है- पूरा देश जवानों के साथ है और किसी ने भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का जुर्रत की तो उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ प्राप्त किया. पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया.’
#WATCH | At the Adampur Air Base, PM Narendra Modi said, "I can proudly say that all of you reached your target with perfection. In Pakistan, it was not just the terrorist camps and their air bases that were destroyed, but their nefarious designs and audacity were also defeated."… pic.twitter.com/fWPVS2Gti7
— ANI (@ANI) May 13, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें