मायावती को 'मम्मी-मम्मी' कहना 'सुपरस्टार' को पड़ गया भारी, दर्ज हुई FIR तो हाथ जोड़कर मांगने लगा माफी
मायावती को ‘मम्मी-मम्मी’ कहने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुनीत सुपर स्टार’ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप लगाया है कि पुनीत ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BSP प्रमुख मायावती को ‘मम्मी-मम्मी’ कहने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रकाश कुमार उर्फ ‘पुनीत सुपर स्टार’ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ विरोध जताते हुए FIR दर्ज की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद BSP समर्थकों में नाराज़गी बढ़ी, जिसके चलते आरोपी इंफ्लुएंसर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया.
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुनीत सुपर स्टार के खिलाफ BSP जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. पुनीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें मायावती की तस्वीर के साथ उन्हें ‘मम्मी-मम्मी’ कहकर संबोधित किया गया. इस वीडियो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरी नाराज़गी फैल गई है.
BSP ने जताया विरोध
BSP नेता की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया, 'उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो अपनी वीडियो के साथ लगाकर मम्मी-मम्मी संबोधन करते हुए दिख रहा है और इसे वायरल किया गया है. इस वजह से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके अनुयायियों में काफी रोष है.'
पुनीत ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई ताकि भविष्य में किसी के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी ना की जाए. आरोपी के खिलाफ आई ऐक्ट 2008 की धारा 66E और BNS की धारा 356 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुनीत सुपर स्टार ने मायावती मांगी माफी
इंस्टाग्राम पर पुनीत ने विवाद बढ़ने पर माफी मांगी है. अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उसने कहा, ‘कल रात को मैंने एक वीडियो बनाया था पूर्व मुख्यमंत्री जी पर, मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं, भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी. जय श्री राम.’
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पुनीत किसी विवाद में फंसे हों. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से ही उनके फॉलोअर्स बढ़े हैं और लोग इन्हीं हरकतों के कायल हैं. फिलहाल पुनीत के इंस्टाग्राम पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह Bigg Boss OTT जैसे बड़े रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement