आतंकिस्तान की 'जासूसी' की नई चाल को BSF ने किया फेल, समुद्री रास्ते से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 15 पाकिस्तानी गिरफ्तार, हो रही गहन पूछताछ
गुजरात के कच्छ जिले में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरी क्रीक इलाके से 15 पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है.
Follow Us:
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ की जा रही है और उनके पास से मिले सामान की भी जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि ये लोग अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. गौरतलब हो कि पाकिस्तान पहले भी घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी नाव का इस्तेमाल करता आया है. बीएसएफ ने पहले भी इस तरह की पाकिस्तानी हरकत को नाकाम किया है.
15 पाकिस्तानी घुसपैठिए गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की गश्ती टीम को क्रीक क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों का पता चला था. इसी दौरान जवानों ने पाकिस्तानी नाव को पकड़ा. नाव पर मौजूद कुछ लोग बीएसएफ को देखते ही फरार हो गए, लेकिन 15 घुसपैठियों को जवानों ने दबोच लिया है.
#Gujarat: @BSF_Gujarat apprehended 15 Pakistani intruders in the Kori Creek area.
— The Letter S (@WhyTheLetter_S) August 23, 2025
During a routine patrol, BSF also seized Pakistani boats. On spotting the BSF patrol vessel, some Pakistanis fled towards their side of the border.
As per initial reports, all those detained are… pic.twitter.com/NMIzGOx96w
घुसपैठियों के पास से पकड़े गए सामान में खाने-पीने की चीजें, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री मिली है. क्रीक क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा का संवेदनशील इलाका माना जाता है. यहां समुद्री रास्तों के जरिए घुसपैठ की आशंका हमेशा बनी रहती है. बीएसएफ ने घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. जवान आसपास के इलाकों में गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की दूसरी घुसपैठ की कोशिश न हो सके.
लगातार सामने आ रही घुसपैठ की घटनाएं
सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन भारतीय जवान हर बार सतर्कता और तेजी से कार्रवाई कर इन्हें नाकाम कर देते हैं. बीएसएफ ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है और खुफिया एजेंसियां पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
बीएसएफ ने बताया कि सभी मछुआरे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुजावल जिले के रहने वाले हैं और बीएसएफ की 68वीं बटालियन की सीमा चौकी के आम क्षेत्र में पाए गए. नाव में लगभग 60 किलोग्राम मछली, मछली पकड़ने के नौ जाल, डीजल, बर्फ, खाने-पीने का सामान और लकड़ी के डंडे थे. बीएसएफ ने बताया कि उनके पास से एक मोबाइल फोन और 200 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा भी जब्त की गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें