'भइया नाश हो गया, अपना मुन्नू चला गया...', 'मेरे साथ 5 लोग थे... मैं उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा', वैष्णो देवी में फंसे श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती
जम्मू के माता वैष्णो देवी में हुए भीषण भूस्खलन ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं. यात्रा से लौटते श्रद्धालुओं पर अचानक पहाड़ से गिरे पत्थरों ने मातम की कहानी लिख दी.
Follow Us:
जम्मू में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को अर्धकुंवारी में भारी बारिश और भूस्खलन 33 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद कई जगहों पर मलबा जमा हो गया है, जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं और वैष्णो देवी आने-जाने वाले यात्री फंस गए हैं. लोग अपनों की तलाश में यहां-वहां भटक रहे हैं, लेकिन लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. एक यात्री ने बताया कि उनके साथ पांच लोग आए थे, मैं उन्हें कल से ढूंढ रहा हूं. पर वो मिल नहीं रहे.
भइया, नाश हो गया… अपना मुन्नू चला गया
यूपी के मुजफ्फरनगर का एक साधारण परिवार इस हादसे का शिकार बना. नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी 46 वर्षीय मिंटू कश्यप अपनी पत्नी बबली, बेटी उमंग, बेटे कार्तिक और साले की बेटी वैष्णवी के साथ माता के दर्शन को निकले थे. किसी ने नहीं सोचा था कि यह आस्था भरी यात्रा घर लौटने से पहले ही त्रासदी में बदल जाएगी.
#WATCH | Reasi, J&K | A devotee at Vaishno Devi, Katra, says, "When we were on the way to the temple, it was only raining. When we were returning after having 'Darshan', the mountain had slid... We stopped at Ardhkuwari. We learned that the way has been blocked. The new road was… pic.twitter.com/1ere4iCGgl
— ANI (@ANI) August 27, 2025
तीन दिन पहले निकला यह परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन कर चुका था और घर वापसी की तैयारी में था. लेकिन अचानक रास्ते में हुए भूस्खलन ने सब कुछ बदल दिया. मिंटू कश्यप के परिवार को भी गंभीर चोटें आईं. सबसे दर्दनाक बात यह रही कि इकलौता 18 वर्षीय बेटा कार्तिक (मन्नू) की वहीं मौत हो गई. मिंटू कश्यप ने हादसे के बाद किसी अनजान नंबर से अपने भाई बाबूराम कश्यप को फोन किया. उस फोन कॉल का दर्द सुनने वालों को रुला देता है. बाबूराम बताते हैं कि फोन पर छोटा भाई फफक-फफक कर रो रहा था. कह रहा था भइया, नाश हो गया… मुन्नू चला गया. बाकी सब घायल हैं. अस्पताल में हैं लेकिन मुन्नू नहीं रहा. मैं सुनते ही हिल गया. क्या बताऊं, घर का इकलौता बेटा था.
यह खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया. कार्तिक की मौत की खबर से मां बार-बार बेहोश हो रहीं थीं, जबकि बहन उमंग और बहन जैसी वैष्णवी अस्पताल में इलाज के लिए तड़प रही हैं. मोहल्ले में लोगों का तांता लग गया, हर कोई इस परिवार के दुख में शामिल है.
बाबूराम कश्यप ने मीडिया से बातचीत में दर्द साझा किया. बोले- मेरा भाई पत्नी और बच्चों के साथ माता वैष्णो देवी गया था. पांच लोग थे. वापसी में हादसा हो गया. सबको चोट आई लेकिन सबसे ज्यादा चोट मन्नू को लगी. वही चला गया. अब वैष्णवी भी अस्पताल में है. भाई का फोन आया तो वह रो रहा था-भइया, अब क्या कहूं, घर उजड़ गया. कार्तिक घर का इकलौता बेटा था. पढ़ाई में अच्छा और परिवार की उम्मीदों का सहारा. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि कार्तिक बेहद हंसमुख था, हर किसी के काम आता था. उसकी असमय मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा इलाका शोक में डूबा है.
मेरे साथ पांच लोग थे, मैं उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा हूं
कटरा दर्शन करने आए एक श्रद्धालु ने कहा, 'जब हम मंदिर जा रहे थे, तब बारिश हो रही थी. जब हम दर्शन कर लौट रहे थे तो पहाड़ खिसक गया... हम अर्धकुंवारी में रुके. पता चला कि रास्ता बंद कर दिया गया है. चार घंटे बाद नया रास्ता खुला...हम नए रास्ते से नीचे आए हैं, सभी लोग डरे हुए हैं... यात्रा फिलहाल रोक दी गई है...'
अमृतसर से कटरा पहुंचे सनी गिरी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे साथ जो लोग थे, वे कहां हैं. मैं कल से उन्हें ढूंढ रहा हूं. मेरे साथ पांच लोग थे, मैं उन्हें ढूंढ नहीं पा रहा हूं या उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए मुझे लगता है कि वे घायल हो सकते हैं... मैं यहां का नहीं हूं, इसलिए मुझे यहां के किसी अस्पताल के बारे में कुछ नहीं पता.'
#WATCH | Reasi, J&K | A devotee at Vaishno Devi, Katra, Sunny Giri says, "I am from Amritsar. I dont know where the people are who were with me. I have been looking for them since yesterday. There were five people with me. Since I am unable to find or contact them, I assume they… pic.twitter.com/OfccSGip0C
— ANI (@ANI) August 27, 2025
एक अन्य यात्रा ने कहा कि मैं बनारस से हूं. गुफा मंदिर (अर्धकुंवारी) में भूस्खलन शुरू हो गया है... स्थिति अराजक हो गई है... लोग ताराकोट मार्ग से नीचे आने लगे हैं... एम्बुलेंस तेजी से इधर-उधर दौड़ रही हैं... यात्रा रोक दी गई है. वापस लौटने वाले लोग ताराकोट मार्ग से नीचे आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
The loss of lives due to a landslide on the route to the Shri Mata Vaishno Devi Temple is saddening. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The administration is assisting all those affected. My prayers for everyone's safety and…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2025
PM मोदी ने जम्मू भूस्खलन की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.'
यह भी पढ़ें
बता दें कि बारिश के कारण त्रिकुटा पहाड़ियों पर यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से वैष्णो देवी यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. इसके अलावा रामबन में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, क्योंकि जिले में लगातार बारिश हो रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें