Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने किया फोन, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ

शुक्रवार को ब्रिटेन के कीर स्टार्मर और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने पीएम मोदी से बात कर हमले की जानकारी लेते हुए पीएम मोदी को आतंक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अपना समर्थन दिया है.

25 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:01 PM )
प्रधानमंत्री मोदी को ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने किया फोन, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को आतंकियों ने कायराना हरकात करते हुए 26 पर्यटकों की हत्या कर दी. इस हमले को लेकर सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई बड़े देश निंदा कर रहे है. इसके बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लगातार सख्त एक्शन भी लिया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को ब्रिटेन के कीर स्टार्मर और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने पीएम मोदी से बात कर हमले की जानकारी लेते हुए पीएम मोदी को आतंक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में अपना समर्थन दिया है. 

हम भारत के साथ: कीर स्टार्मर

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारतीय धरती पर हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इस बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है." एक अन्य पोस्ट में विदेश मंत्रालय ने बताया, "नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए दुखद व अमानवीय सीमा पार आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के सभी रूपों व अभिव्यक्तियों को खारिज किया. "

PM मोदी ने जताया आभार 

पोस्ट में कहा गया, "प्रधानमंत्री मोदी ने समर्थन और एकजुटता के लिए पीएम स्कोफ को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए नीदरलैंड के साथ मिलकर काम करने को तत्पर है."इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि दुख की इस घड़ी में फ्रांस भारत और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है.

फ्रांस ने दिया समर्थन  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने लिखा, "मैंने मंगलवार को हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से बात की, हमले में दर्जनों निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत हो गई. दुख की इस घड़ी में फ्रांस भारत और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है. फ्रांस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जहां भी जरूरी होगा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा."

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बात कर चुके हैं. दोनों ने इस जघन्य अपराध की निंदा की और भारत के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया. आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल - पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मारे गए लोगों में एक नेपाली पर्यटक भी शामिल है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें