ऊबड़-खाबड़ सड़कों से परेशान 'बिनोद' और 'बनराकस' असम की सड़कें देख गदगद, अब फुलेरा में भी लागू करेंगे 'हिमंत मॉडल'
असम के विकास देखकर पंचायत वेब सीरीज के बिनोद-बनराकस गदगद हो गए हैं. असम की खूबसूरती और विकास की तारीफ करते हुए बिनोद कहते हैं, यहां काफी अच्छी सड़कें और ब्रिज बन रहे हैं. मुख्यमंत्री हिमंत जी बधाई के पात्र है.
Follow Us:
ओटीटी पर सबसे चर्चित वेब सीरीज 'पंचायत' की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोड़िया गांव में हुई है. इसे फुलेरा गांव के रूप में दिखाया गया है, जो इस वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश में स्थित है, लेकिन वास्तविक शूटिंग महोड़िया में हुई है. यह गांव सीहोर जिले में है, जो भोपाल से लगभग 57 किलोमीटर दूर है. महोड़िया गांव में ही पंचायत कार्यालय, प्रधान जी का घर और अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं, जो सीरीज में दिखाए गए हैं. शूटिंग के दौरान, असली ग्राम पंचायत कार्यालय और प्रधान जी के घर को किराए पर लिया जाता है और फिर उसमें मॉडिफिकेशन करके शूटिंग की जाती है.
असम की विकास देख गदगद हुए बिनोद-बनराकस
पंचायत वेब सीरीज में बिनोद के रोल से फेमस हुए अशोक पाठक कहते हैं, "असम आकर मुझे बहुत अच्छा लगा, यहां की खूबसूरती, ग्रीनरी, अब यहां बहुत अच्छी डेवलपमेंट हो रही है. सड़के अच्छी बन रही है. ब्रिज बन रहे हैं. फिल्म चूंकि माध्यम है, प्रशासन का बहुत सपोर्ट मिला. इसके लिए प्रशासन और माननीय मुख्यमंत्री हिमंत जी बधाई के पात्र है. जिस तरह से चीजों को आगे बढ़ा रहे हैं.
वहीं इस वेब सीरीज में बनराकस की भूमिका में फेमस चेहरा दुर्गेश कुमार कहते हैं, "मैं असम में शूटिंग करने आया मुझे बहुत अच्छा लगा, यंग बच्चे अच्छा काम कर रहे हैं, असम को पहली बार नजदीक से देखा.. बहुत अच्छी व्यवस्था है. बहुत अच्छी सड़कें हैं, बहुत अच्छे लोग है. यहां के मुख्यमंत्री हिमंत जी को धन्यवाद देता हूं. वो अच्छा काम कर रहे हैं, उनको बहुत शुभकामनाएं. यहां के यंगस्टर्स को रोजगार दें और अच्छा काम करें.
सीएम हिमंत का ट्वीट, 'बिनोद-बनराकस लाएंगे फुलेरा में विकास की क्रांति'
असम सीएम हिमंत ने ट्वीट कर लिखा, "जिन्हें फुलेरा की उबड़-खाबड़ सड़कों की आदत थी, वो अब असम की अच्छे सड़कों की कर रहे हैं तारीफ. शायद असम से ही प्रेरित होकर बनराकस और विनोद लाएंगे फुलेरा में विकास की क्रांति. जानिए, असम में शूटिंग के दौरान Panchayat actors का अनुभव कैसा रहा
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement