पटना की गड्डेदार सड़कों में समाई कार, कार मालकिन निकली BJP प्रवक्ता, CM नीतीश के अधिकारियों पर फूटा गुस्सा
बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है. पटना जंक्शन के बाहर बनी सड़क में पानी से भरे गड्डे में एक कार समा गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद सरकार की किरकिरी होने लगी.
Follow Us:
बिहार चुनावी मौसम के आगोश में है माननीय हर दरवाजे पर दस्तक देंगे. सड़कों से दनदनाते हुए नेताओं का काफिला गुजर रहा है. सत्ता में बने रहने के लिए CM नीतीश कुमार भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. दूरस्थ इलाकों में जा-जाकर मलाईदार सड़कों के वादे किए जा रहे होंगे, लेकिन मजाल है जो नीतीश बाबू एक नजर राजधानी की सड़क पर डाल लें. आलम ऐसा है कि यहां गड्डेदार सड़कों में वाहन खुदबखुद समा जाना चाहते हैं. तस्वीरें तो ये ही बयां करती हैं.
बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है. पटना जंक्शन के बाहर बनी सड़क में पानी से भरे गड्डे में एक कार समा गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद सरकार की किरकिरी होने लगी.
#WATCH | Patna, Bihar: The car falls into a pothole due to waterlogging outside Patna Junction. pic.twitter.com/KlUPOh5hL3
— ANI (@ANI) September 19, 2025
नगर निगम की लापरवाही को उजागर करती इस तस्वीर में देख सकते हैं काले रंग की स्कॉर्पियो सड़क के विशालकाय गड्डे में डूबी हुई है. सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा हुआ है. जो पानी से भरा हुआ है. हालांकि गनीमत रही कि कार सवार की जान बच गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कार को भी बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद गाड़ी खींचने की मशीन से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया.
प्रशानस पर बरसी कार मालकिन
वहीं, हादसे के बाद कार मालकिन नीतू सिंह का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. महिला ने बीयूआईडीसीओ (Bihar Urban Infrastructure Development Corporation BUIDCO) को इसका जिम्मेदार ठहराया. महिला ने कहा, विभाग ने सड़क पर खुदाई कर गड्ढा तो बना दिया, लेकिन पिछले 20 दिनों से उसे वैसे ही छोड़ दिया गया है. महिला ने आरोप लगाया कि, बारिश के मौसम में जलभराव इतना हो जाता है कि गड्डा किसी को दिखता भी नहीं. ऐसे में लोगों की जान जोखिम में रहती है. अब तक पांच लोग इस गड्डे में गिर गए हैं इसके बावजूद शहर के बीचोंबीच गड्डे को भरने का काम नहीं किया गया. नीतू ने सवाल उठाया कि अगर इस हादसे में किसी की जान चली जाती, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता?
‘सरकार को बदनाम करने की साजिश’
नीतू सिंह ने सड़क पर गड्डों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और नीतीश सरकार का बचाव किया. हालांकि महिला के इस बचाव की एक वजह ये भी हो सकती है कि नीतू सिंह BJP नेता है. उनके सोशल मीडिया पर बिहार महिला मोर्चा की प्रवक्ता के तौर पर उनका प्रोफाइल है. नीतू सिंह ने कहा, अधिकारी सुनते नही है यह चुनावी माहौल में सरकार को बदनाम करने की साजिश है.
#WATCH | Patna, Bihar: Car owner Nitu Singh Choubey says, "Everyone has been contacted. We spoke with the DM. This is a conspiracy to defame the government during the election period. This is all BUIDCO's fault. They created a pothole on the road and left it for 20 days. It's the… https://t.co/sgC9kuumNX pic.twitter.com/qFI2GlO8s7
— ANI (@ANI) September 19, 2025
इस हादसे के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, BJP पटना को पाताल लोक बना रही है.
वहीं, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है. लोग लिख रहे हैं राजधानी की सड़कों का ये हाल है तो बाकी जिलों का क्या होगा? वहीं, किसी ने सड़क के गड्डे में समाई कार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, पटना स्मार्ट सिटी के एक गड्ढे में सुकून से आराम करती स्कॉर्पियो.
यह भी पढ़ें
बहरहाल चुनावी शोर के बीच राजधानी की गड्डों की ये हालत चीख-चीखकर कर लापरवाही को उजागर कर रही है. जिसे विपक्ष नीतीश सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें