सैफ अली खान पर हमले मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले मामलें में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस केस से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने ठाणे से गिरफ़्तार किया है।
Follow Us:
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले मामलें में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस केस से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने ठाणे से गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किए गए आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ बताया जा रहा है। गिरफ़्तारी के डर से आरोपी अपना नाम विजय दस बता रहा था। लेकिन पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे झाड़ियों से आरोपी को पकड़ा। पुलिस रिमांड के लिए उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी मामले को लेकर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
कैसे पकड़ में आए आरोपी
अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम विजय दास है और वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था। बांद्रा पुलिस बांद्रा हॉलीडे कोर्ट में विजय दास को पेश करेगी और पुलिस कस्टडी की मांग करेगी।आरोपी विजय दास ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में ब्लाबर नाम के एक होटल में काम करता था। आरोपी जिस होटल में पहले काम करता था, उसी होटल में उसे एक समय बेस्ट एम्पलाई का अवॉर्ड भी दिया गया था। बाद में उसने काम छोड़ दिया। शनिवार की रात 12 बजे करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली। जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से न निकले। डीसीपी नवनाथ की टीम तुरंत थाने के लिए रवाना हुई, साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी। जिसके बाद आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया। जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा और आरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेर लिया। जिसके बाद कंटीली झाड़ियों में से उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस आज बांद्रा पुलिस हॉलीडे कोर्ट में पेश करेगी। रात 2 बजे के करीब आरोपी को घंटों की मेहनत के बाद कंटीली झाड़ियों से पकड़ा गया।
आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया। इस हमले में उन्हें गंभीर चोट लगने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें