Advertisement

IIMCA अवार्ड्स 2024 में विजेताओं को दिया गया अवॉर्ड, अनूप पांडेय बने जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर

भारतीय जनसंचार संस्थान एलुमनी असोसिएशन IIMCAA ने दिल्ली में एक भव्य समारोह में IIMCAA पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया। अनुप पांडेय को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला और उन्हें 1.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया

Created By: शबनम
24 Sep, 2024
( Updated: 24 Sep, 2024
03:55 PM )
IIMCA अवार्ड्स 2024 में विजेताओं को दिया गया अवॉर्ड, अनूप पांडेय बने जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर
IIMCA एलुमनी एसोसिएशन ने इमका अवार्ड्स 2024 के विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है और दिल्ली में सभी विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। समारोह में सबसे ख़ास जो बात थी वो ये कि अनूप पांडेय को जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसके तहत उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा डेढ़ लाख रुपए की नकद ईनाम राशि भी दी गई। इसी के साथ कृषि क्षेत्र में शानदार काम करने वाली शगुन कपिल को कृषि पत्रकारिता के अवार्ड के साथ एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। बाकी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के अलावा 50-50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

पब्लिशिंग रिपोर्टिंग कैटेगरी में रजत मिश्रा को अवॉर्ड दिया गया।
ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में अभिनव गोयल को अवॉर्ड दिया गया।
प्रोड्यूसर में सुरभि सिंह को अवॉर्ड दिया गया।
भारतीय भाषाओं की पब्लिशिंग रिपोर्टिंग में मोहम्मद साबिथ यू एम को अवॉर्ड दिया गया।
भारतीय भाषाओं की ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में सतरूपा सामांतरे को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन में सारांश जैन को अवॉर्ड दिया गया।
पीआर में शिल्पी सिंह को अवॉर्ड दिया गया।
एड एजेंसी में ओफैक्टर को अवॉर्ड दिया गया ।
पीआर एजेंसी में काइजन को विजेता का पुरस्कार मिला।

इनके अलावा बहुत बारीक अंतर से विजेता बनने से चूके आवेदकों को जूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड के तहत प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जूरी स्पेशल अवार्ड की जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर कैटेगरी में अभिषेक अंगद, ऋत्विका मित्रा, आशुतोष मिश्रा, मनीष मिश्रा और निधि तिवारी, कृषि पत्रकारिता में दिवाश गहटराज, ब्रॉडकास्ट रिपोर्टिंग में परिमल कुमार और विष्णुकांत तिवारी, प्रोड्यूसर में रोहन कथपालिया, पीआर में सुप्रिया सुंद्रियाल और निखिल स्वामी को पुरस्कार मिला। पत्रकारिता के क्षेत्र में इन सभी लोगों ने शानदार अभिनय और कड़ी मेहनत की है। और उनकी कड़ी मेहनत को ही इमका अवार्ड्स के ज़रिए सम्मानित किया गया है।  बता दें कि  समरोह की अध्यक्षता इमका अध्यक्ष सिमरत गुलाटी ने की। जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री श्रीवास्तव ने किया। अवार्ड के ऑडिटर उन्नी राजन शंकर, संयोजक विनीत हांडा, समन्वयिका पूजा मिश्रा और महासचिव दीक्षा सक्सेना ने समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया। वहीं इसके साथ ही इस कार्यक्रम को ख़ास बनाया जूरी मेंबर्स ने। समारोह में पीआईबी के पूर्व प्रमुख महानिदेशक कुलदीप सिंह धतवालिया, एडीजी राज कुमार, दिल्ली सरकार के विशेष आयुक्त सुशील सिंह, भारत अमेरिका व्यापार परिषद के एमडी राहुल शर्मा, पत्रकार प्रो. गोविंद सिंह, नीलेश मिसरा, रुपा झा, अपर्णा द्विवेदी, लोला नायर, ज्ञानेश्वर, नितिन प्रधान, राजेश प्रियदर्शी, प्रभाष झा, आलोक कुमार, प्रियदर्शन, अनुपम श्रीवास्तव, सुमित अवस्थी, मनोज मलयानिल, प्रमोद चौहान, मिहिर रंजन, प्रसाद सान्याल, मनोज रूरकीवाल, हरवीर सिंह, एसपी सिंह, शिशिर सिन्हा, ओमप्रकाश, पीआर विशेषज्ञ समीर कपूर, हर्षेंद्र वर्धन, मार्केटिंग विशेषज्ञ श्रुति जैन, कल्याण रंजन, रोहित दुबे, सोनिया सरीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।  इनमें ज्यादातर विजेता चुनने वाली जूरी का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें