'सरकार को बिना बताए पाकिस्तान गए तो जीवन भर किया जाएगा ब्लैकमेल', असम सीएम ने चेताया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि, यदि कोई पाकिस्तान जाता है तो उसे भारत सरकार को यह बताना होगा कि वह वहां कितने समय तक रहा, किससे मिला, किसके साथ तस्वीरें खिंचवाईं, किसके घर गया.

Author
16 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:00 PM )
'सरकार को बिना बताए पाकिस्तान गए तो जीवन भर किया जाएगा ब्लैकमेल', असम सीएम ने चेताया

कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाने वाले राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि यहां की सरकार को सूचित किए बिना पड़ोसी देश का दौरा करने वाले किसी भी व्यक्ति को जीवन भर 'ब्लैकमेल' किया जाएगा. 

बिना सरकार को बताए पाकिस्तान गया तो जीवन भर किया जाएगा ब्लैकमेल 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि यदि कोई सरकार को सूचित किए बिना पाकिस्तान जाता है तो उसे भारत सरकार को यह बताना होगा कि वह वहां कितने समय तक रहा, किससे मिला, किसके साथ तस्वीरें खिंचवाईं, किसके घर गया. बिना बताए पड़ोसी देश का दौरा करने वाले किसी भी व्यक्ति को जीवन भर 'ब्लैकमेल' किया जाएगा. 

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि 'ब्लैकमेल' कौन करेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान जाता है, तो उसे वहां अपनी गतिविधियों के बारे में भारत सरकार को सूचित करना होगा. सरमा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, वह एक बार गए हैं या दो बार, यह बात नहीं है. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान गए थे.

निजी टीवी चैनल में गोगोई ने पाकिस्तान जाने का किया था जिक्र 

गोगोई ने हाल ही में दिल्ली में गुवाहाटी स्थित सेटेलाइट चैनल प्रतिदिन टाइम के सम्मेलन में पाकिस्तान से अपने संबंधों पर टिप्पणी की थी. गोगोई ने कहा था कि वह शादी के बाद पाकिस्तान गए थे, क्योंकि उनकी पत्नी वहां काम करती थी. सरमा ने कहा, यदि कोई पाकिस्तान जाता है, तो उसे भारत सरकार को यह बताना होगा कि वह वहां कितने समय तक रहा. किससे मिला किसके साथ तस्वीरें खिंचवाई, किसके घर गया.

यह भी पढ़ें

सरमा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अधिकारियों को सूचित किए बिना पाकिस्तान की यात्रा करता है तो उसे यात्रा की तस्वीरें और वीडियो जारी करने की धमकी देकर जीवन भर ब्लैकमेल किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगर मैं बिना किसी को बताए पाकिस्तान चला गया तो क्या वहां मेरे फोटो और वीडियो नहीं होंगे, जहां मैं उनके लोगों, सेना और ISI आदि से मिल रहा हूं. वे मुझे बाद में बुलाएंगे और कहेंगे कि अब आप मुख्यमंत्री है, आपको वही करना होगा जो हम कहेंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें