Advertisement

अल-कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार; बड़े हमले की थी साजिश!

गुजरात ATS ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप मॉड्यूल (AQIS - Al-Qaeda in Indian Subcontinent) का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन के तहत कुल चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो को गुजरात, एक को दिल्ली और एक को नोएडा से दबोचा गया.

गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार आतंकियों को गिरफ्तार किया. चार आतंकियों में से दो गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा (यूपी) से गिरफ्तार किए गए हैं. आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन और मोहम्मद फैक के रूप में की गई है. सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में इन आतंकियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ATS के अनुसार, ये सभी भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे.

वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान आकाशदीप के रूप में हुई. दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से यह गिरफ्तारी की.

22 वर्षीय आकाशदीप अमृतसर का रहने वाला है. आरोप है कि पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय आकाशदीप ने हमलावरों को लॉजिस्टिक मदद मुहैया करवाई थी. उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है. स्पेशल सेल के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकियों के संपर्क में था.


डीसीपी अमित कौशिश ने दी जानकारी
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को जानकारी दी कि 7 अप्रैल को पंजाब के बटाला में ग्रेनेड अटैक हुए थे. बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी. साथ ही, दिल्ली को भी टारगेट करने की धमकी दी थी. उसी समय से स्पेशल सेल एक्टिव हुई. डीसीपी अमित कौशिश ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. इसमें आकाशदीप की गिरफ्तारी के बाद एक सफलता मिली, जिसको इंदौर में पकड़ा गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान उन्हें आकाशदीप के बारे में जानकारी मिली. वह पहले गुजरात में था. कुछ समय पहले उसने सूरत से अपनी लोकेशन बदली थी और गुजरात से मध्य प्रदेश के शहर इंदौर पहुंचा था. खुद को सेफ रखने के लिए आकाशदीप ने अपनी जगह बदली. भीड़ के बीच घुलने-मिलने के लिए वह वर्कर का काम कर रहा था. इंदौर में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आकाशदीप क्रेन चला रहा था."

फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ऑपरेशन सेल के नाम से एक यूनिट बनाई है. डीसीपी अमित कौशिश ने बताया कि यह ऑपरेशन सेल कुछ ऐसे ही मामलों की जांच करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →