अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण के बीच अखिलेश ने किया ऐसा ट्वीट कि, सोशल पर लोगों ने कर दिया ट्रोल
Akhilesh Yadav: अयोध्या में धर्म ध्वाजरोहण के बीच अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Follow Us:
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर आज धर्मध्वजा फहराई गई. प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ पूरा देश इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना. हर तरफ़ इसी की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा और पढ़ा जा रहा है, भगवान राम के प्रति लोग अपनी भावना, आस्था को प्रकट कर रहे हैं. इसी बीच सपा मुखिया अखिलश यादव का भी एक पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, राम ध्वज फहराए जाने के बीच अखिलेश यादव ने इटावा में बन रहे ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ को लेकर पोस्ट किया है. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल है कि जब पूरा देश राम मय हो रहा है, हर तरफ राम ध्वज की बात हो रही है. ऐसे में अखिलेश यादव ‘श्री केदारेश्वर महादेव’ मंदिर का ज़िक्र कर क्या संदेश देना चाहते है? क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक संदेश है?
अखिलेश ने ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ पर क्या कहा?
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ का ज़िक्र करते हुए लिखा, ‘पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है. ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे. आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है. दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है. सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाएँ मार्ग पर बस चलकर जाते हैं, आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें.’
अखिलेश की पोस्ट पर क्यों हो रही है राजनीति?
राम मंदिर निर्माण के बाद हमेशा से ये सवाल उठता रहा है कि क्या विपक्षी नेता राम लला के दर्शन करने जाएंगे? इसे लेकर विपक्षी नेताओं ने भी गोल-मटोल बाते की हैं. अब चुंकि, राम मंदिर में धर्मध्वजा फहराई गई तो एक बार फिर से इसकी चर्चा तेज़ हो गई. ग़ौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपने एक इंटव्यू के दौरान राम मंदिर में जाने को लेकर कहा था कि वह अयोध्या राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद ही दर्शन करने जाएँगे. इसके साथ ही ये भी कहा था कि इटावा में बनने वाला ‘श्री केदारेश्वर महादेव’ मंदिर का निमार्ण भी पूरा होने वाला है, जैसे ही मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, वहां के दर्शन करके सीधा परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे.
सोशल मीडिया पर अखिलेश हुए हुए ट्रोल
अखिलेश यादव ने जैसे ही अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया, लोगों ने प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी. एक यूज़र ने लिखा, ‘अयोध्या जाने से वोट बैंक ख़त्म हो जाएगा क्या?’. नरेश नाम के यूज़र ने लिखा, ‘इटावा से 5 घंटे की दूरी पर अयोध्या जाने में आपको दिक़्क़त है और संकल्प पूरा करेंगे का बहाना बना रहे हैं, आस्था का मार्ग कर्मों से पूरा होता है, वोट बैंक के नाराज़ होने के डर से बकलोली करने से नहीं, श्री राम मंदिर ध्वजारोहण में शामिल नहीं होकर अपनी नकारात्मक राजनीति को दिखा रहे हैं’. प्रभात नाम के यूज़र ने लिखा, ‘वाह! आपकी घरवापसी स्वागत योग्य है. सेक्युलर दिखने के लिए अपनी हिंदू आस्था का बलिदान करना किसी भी तरह से उचित नहीं है. आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें’.
‘श्री केदारेश्वर महादेव’ मंदिर बनवा रहे अखिलेश
सपा मुखिया अखिलेश यादव इटावा में केदारनाथ मंदिर की तर्ज़ पर ही केदारेश्वर महादेव मंदिर बनवा रहे हैं. यह मंदिर इटावा सफ़ारी पार्क के सामने बन रहा है. अखिलेश यादव ने अभी हाल ही में मंदिर का वीडियो साझा किया था. मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर समय-समय पर अखिलेश यादव अपडेट देते रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement