टेक ऑफ से ठीक पहले एअर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, 160 यात्रियों को लेकर दिल्ली से मुंबई जा रहा था विमान
एयर इंडिया के विमान ने बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी है. बता दें कि यह विमान 160 यात्रियों को लेकर मुंबई जाने की तैयारी में था.
Follow Us:
एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद चालक दल ने उड़ान को रद करने का फैसला लिया. बताया गया कि पायलट ने उड़ान को रद्द करने का फैसला उस समय लिया, जब कॉकपिट में गति मापदंडों को प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन में कुछ गड़बड़ी देखी गई.
स्पीड मीटर में गड़बड़ी
एक सूत्र ने बताया कि पायलट ने उड़ान रद्द करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कॉकपिट में गति पैरामीटर प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन में कोई गड़बड़ी थी. लिहाजा, यात्रियों को विमान से उतारकर मुंबई के लिए रवाना हुए एक वैकल्पिक विमान में बिठाया गया. प्रवक्ता ने असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए दोहराया कि सुरक्षा सर्वोपरि है.
एयर इंडिया ने जताया खेद
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतारकर दूसरे विमान में बैठाया गया और मुंबई के लिए रवाना किया गया. एयर इंडिया की ओर से इस तकनीकी खराबी के चलते खेद व्यक्त किया गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement